#JaunpurNews : खेतासराय : चोरों का खौफ: रामलीला में न जाकर घर की रखवाली कर रहे लोग | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के पोरई कला गांव में गत दिनों तीन घरों में हुई चोरी की घटना के बाद लोगों में खौफ इस कदर भर गया कि लोग अपना घर नहीं छोड़ रहे हैं, वहीं रामलीला देखने जाने में भी डरे हैं हालाँकि पुलिस अपना काम कर रही है। बता दें कि गत दिनों उक्त गांव में आनंद सिंह के घर में चोरों ने लगभग 50 हज़ार का सामान, विकास, सुबास विश्वकर्मा के घर से लगभग 4 लाख का ज़ेवर और नक़दी, राम प्यारे चौरसिया के घर से हज़ारों रुपये का सामान उड़ा दिया था। इस मामले में पुलिस ने कुछ संदिग्धों को उठाया लेकिन सफलता नहीं मिली। इस घटाना का ख़ौफ़ इस कदर हुआ कि लोग रामलीला देखने ही नहीं आ रहे, बल्कि अपने घर की रखवाली कर रहे हैं। फ़िलहाल पुलिस अभी इन चोरों को पकड़ पाने में असफल रही है।
ग्रामीणों के अनुसार चोर भी स्थानीय हैं जो नशे के आदि हैं। इनको जब शराब या नशा कि ज़रूरत होती है तो ये लोग अपनी आवश्यकता की पूर्ति के लिए चोरी कर बाज़ार में बिक्री के बाद अपनी ज़रूरत पूरी करते हैं। वह भी प्रायः ऐसे घर निशाने पर रहते हैं जो बंद हों।