#JaunpurNews : हत्या के मामले में वांछित को पुलिस ने किया गिरफ्तार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
बरसठी, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के जमुनीपुर मगरमू गांव के विवेक यादव का अपहरण फिर हत्या के मामले में एक और आरोपी रोहित यादव उर्फ गुड्डू निवासी चमरहा को सूचना पर गहली कठार मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे अभियान अपराध एवं अपराधियों एवं वाँछित/वारण्टियों तथा शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये विशेष अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं के पर्यवेक्षण एवं दिशा निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस टीम ने वांछित रोहित यादव उर्फ गुड्डू पुत्र प्रेम सागर यादव निवासी ग्राम चमरहा थाना बरसठी को धारा 115(2), 140(1), 191(2), 103(1), 238(क), 3(5) बीएनएस में गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव थाना बरसठी, हे0का0 उमाशंकर सिंह, का0 ओम प्रकाश यादव शामिल रहे।