#JaunpurNews : पूर्व सांसद के जन्मदिन पर शहर में जगह-जगह लगा होर्डिंग बना चर्चा का विषय | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। राष्ट्रवादी नौजवान सभा के संस्थापक और पूर्व सांसद धनंजय सिंह के जन्मदिन पर जौनपुर शहर सहित आस—पास जगह-जगह होर्डिंग इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है।
ग़ौरतलब है कि श्री सिंह के जन्मदिन पर शहर सहित आस—पास में जगह-जगह 'मसीहा' की बड़ी—बड़ी होर्डिंग लोगों ने लगवाया है जो चर्चा का विषय बना हुआ है। बैनर और होर्डिंग पर इनकी एक आकर्षक फोटो के साथ लिखा है 'जुग जुग जियो मसीहा, जो लोगों में गुफ़्तगू का विषय बना है। बताते चलें कि बीते कुछ समय से धनंजय सिंह का कोई भी बैनर लगता हो तो उसे लेकर चर्चा का विषय ही बन जाता है। इस बैनर को लेकर शहर के लोगों ने भी धनंजय जी के विकास कार्यों और मसीहा के रूप में किए गए कार्य को याद किया। जनपद सहित अन्य जिलों में धनंजय जी की समाजसेवी वाली छवि को मसीहा के तौर पर भी देखा जाता है। उनके घर के बाहर मदद के लिए आए लोगों की समस्याओं के निस्तारण और राह चलते लोगों के दुःख दर्द को साझा करने की आदत से ही जनता के बीच इतने लोकप्रिय बने हुए हैं। वहीं अब एक नया बैनर शहर की तमाम होर्डिंग्स स्टैंड पर दिख रहा है जिस पर जनसेवा से जुड़ी धनंजय सिंह की तमाम तस्वीरें लगी हुई हैं और ऊपर लिखा है 'हम सबकी है यही दुआ, जुग जुग जियो मसीहा'।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News