#JaunpurNews : नवरात्र नव दिन माई दसम दिन विदाई विसर्जन मां चली...आंगन, गली, सब सुना... | #NayaSaveraNetwork

  • गगनचुम्बी जयघोष से मां की प्रतिमाएं विसर्जित
  • डीएम-एसपी ने शोभायात्रा का किया शुभारम्भ
  • नखास के विसर्जन घाट पर बने शक्ति कुण्ड में किया गया विसर्जन

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। जय माता दी, हर हर-बम बम जैसे गगनचुम्बी जयघोष के साथ मां दुर्गा सहित भगवान गणेश, कार्तिकेय, मां सरस्वती एवं लक्ष्मी की प्रतिमाओं का विसर्जन कर दिया गया। प्रतिमाओं का विसर्जन नगर के नखास स्थित विसर्जन घाट पर बने शक्ति कुण्ड में हुआ। आदि गंगा गोमती नदी के तट पर यह आयोजन श्री दुर्गा पूजा महासमिति के बैनर तले हुआ जिसके साथ ही 9 दिवसीय शारदीय नवरात्रि का समापन हो गया। इसके पहले नगर सहित ग्रामीणांचलों में जगह-जगह पण्डाल बनाकर अस्थायी रूप से स्थापित की गयी उपरोक्त देवी-देवताओं की प्रतिमाओं को शोभायात्रा के रूप में नगर के अहियापुर मोड़ पर कतारबद्ध ढंग से खड़ा कराया गया।

डीएम डा. दिनेश चन्द्र, एसपी डा. अजय पाल शर्मा ने शोभायात्रा में सबसे आगे खड़ी माता रानी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करते हुये नारियल फोड़ने के बाद हरी झण्डी दिखाकर शोभायात्रा को रवाना किया। इस मौके पर महासमिति के अध्यक्ष मनीष देव, महासचिव मनीष गुप्ता सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अहियापुर से चली शोभायात्रा सुतहट्टी चौराहा, सब्जी मण्डी, कोतवाली चौराहा, हरलालका रोड, चहारसू चौराहा, शाही पुल, ओलन्दगंज से होते हुये नखास पहुंची जहां महासमिति के नेतृत्व में एक-एक करके सभी प्रतिमाओं का विसर्जन कराया गया। कोतवाली चौराहे पर बने नियंत्रण कक्ष से पूरे मेले का संचालन ध्वनि विस्तारक यंत्र से हो रहा था जहां महासमिति के समस्त संरक्षकगण के अलावा तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

नियंत्रण कक्ष पर संरक्षक इन्द्रभान सिंह, विन्ध्याचल सिंह एडवोकेट, पूर्व अध्यक्ष निखिलेश सिंह, शशांक सिंह रानू, अतुल प्रताप सिंह, राधेकृष्ण ओझा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। विसर्जन घाट पर विसर्जन प्रभारी लालचन्द्र निषाद और उनकी विसर्जन सेना ने मोर्चा संभाल रखा था। एक-एक प्रतिमाओं का पूरी आस्था के साथ हाथों से प्रेमपूर्वक विसर्जनक किया जा रहा था। विसर्जन में आनन्द अग्रहरि, शैलेश यादव सहित तमाम लोगों की देख-रेख में सैकड़ों प्रतिमाओं का विसर्जन हुआ। घाट पर मेले का संचालन राजदेव यादव ने किया। 

बीते शनिवार की रात से शुरू मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन रविवार को लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा। सैकड़ों प्रतिमाओं का विसर्जन हुआ जहां नगर के फल वाली गली की बड़ी महारानी, गौशाला की महारानी सहित तमाम पूजन समितियों की प्रतिमा का विसर्जन हुआ जहां जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारियों ने अक्षत फूल देकर मां को अंतिम विदाई दिया। इस दौरान विसर्जन कुंड के साथ सद्भावना पुल से विहंगम अदृश्य को देखने के लिये तमाम लोगों की भीड़ डटी रही। देखा गया कि जगह-जगह लंगरों पर लोगों को प्रसाद वितरण किया गया। विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा मेले में आने-जाने वालों को हलवा, पूरी, चाय आदि दिया गया। साथ स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक मोबाइल सचल दस्ता भी मेले में भ्रमण करता रहा।

जनपद के सबसे बड़े आयोजन को सकुशल सम्पन्न कराने में संरक्षक शोभनाथ आर्य, चन्द्र प्रताप सोनी, श्रीकांत माहेश्वरी, उमेश चन्द्र श्रीवास्तव, मोती लाल यादव, विजय सिंह, अनिल अस्थाना महेन्द्रदेव विक्रम, अरविन्द बैंकर, विनोद यादव, घनश्याम साहू, अनिल साहू, विनय बरोतिया, नीरज सिंह, विवेक सिंह, गौरव श्रीवास्तव, महेश जायसवाल, गणेश साहू, सुमित उपाध्याय, राजन अग्रहरि, विजय गुप्ता, अमित गुप्ता, धीरज जायसवाल, संदीप जायसवाल, डॉ नितीश कुमार, आशीष त्रिपाठी, राम रतन विश्वकर्मा, संजय विश्वकर्मा, दीपक श्रीवास्तव, मो. शाहिद सहित तमाम लोग लगे रहे। मीडिया प्रभारी दीपक श्रीवास्तव ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया।







*GRAND OPENING OF RAJDARBAR A FAMILY RESTAURANT in RajMahal Jaunpur | Contact us - 7310100951, 7310100952, 7310100953 | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें