#JaunpurNews : रावण दहन होते ही गूंजा जय श्री राम का नारा | #NayaSaveraNetwork
- वाजिदपुर तिराहे, जेसीज चौराहे पर हुआ रावण दहन
- ग्रामीणांचल में भी विजयादशमी की रही धूम
- राजा साहब की हवेली पर हुआ शस्त्र पूजन
- राजा जौनपुर ने पोखरे पर जलाया रावण
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। नगर के वाजिदपुर तिराहे पर ऐतिहासिक रामलीला का समापन रावण दहन के साथ सम्पन्न हो गया। इस दौरान हजारों की संख्या में लोग राम-रावण युद्ध का मंचन और रावण दहन देखने के लिए उमड़ पड़े। जैसे ही रावण दहन हुआ लोग जय श्री राम का जयघोष करने लगे। इसी के साथ रामलीला का समापन हो गया। वहीं जेसीज चौराहे पर भी रावण की पुतला जलाया गया। वहीं लगभग 200 वर्षों से भी अधिक पुरानी परंपरा का निर्वहन करते हुए राजा जौनपुर अवनींद्र दत्त दुबे ने अपनी हवेली पर शस्त्र पूजन किया। इसके बाद राजा साहब पोखरे के लिए उनकी सवारी धूमधाम से निकली। निर्धारित स्थानों से होते हुए राजा जौनपुर सबसे पहले चिश्ती बाबा की दरगाह पर चादरपोशी की और इसके बाद पोखरे पर पहुंचकर ऐतिहासिक रावण दहन किया। इस दौरान जय श्री राम के जयघोष से इलाका गुंजायमान हो उठा।
बदलापुर : श्रीराम जानकी राम लीला समिति सरोखनपुर के तत्वावधान में रामलीला का मचन 5 दिनों तक हुआ। समिति के पात्रों ने अपने-अपने अभिनय बड़े ही उत्साह के साथ निभाए। इसके पश्चात शनिवार को दिन में मेले का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। रामलीला मैदान में राम लक्ष्मण, हनुमान जी का मंच सजा था। मेले में आये भक्तों ने आरती उतारी। इसके बाद दक्षिण में रावण का पुतला दहन किया गया। इस दौरान लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिला।
जफराबाद : विजयदशमी का पर्व शनिवार को क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर शिवाला मंदिर पर विजयदशमी का मेला आयोजित हुआ। मेले में भगवान राम ने रावण का वध कर माता जानकी को लंका से मुक्त कराया। रावण वध के उपरांत श्री रामलीला समिति जफराबाद के कार्यकर्ताओं द्वारा रावण का पुतला जलाया गया। मेले में आये लोगों ने जमकर खरीदारी की और मेले का भरपूर लुफ्त उठाया। भगवान राम व रावण का रथ मेले में पहुंचने के पूर्व श्री रामलीला समिति जफराबाद के कार्यकर्ताओं द्वारा डीजे व गाजे-बाजे के भगवान राम की भव्य शोभायात्रा निकालकर जफराबाद बाजार में घुमाया गया। शोभायात्रा में भगवान जय श्री राम के जयकारे से जफराबाद क्षेत्र गूंज उठा। रात्रि 9 बजे अयोध्या के कलाकारों द्वारा भरत मिलाप व राजगद्दी की लीला का मंचन किया गया। 14 वर्ष बाद चारों भाईयों का मिलन देख दर्शक भाव विभोर हो गये। इस मौके पर जबिन्दर साहू, प्रमोद बरनवाल, छोटेलाल जायसवाल दीनानाथ निगम, भगवंत बरनवाल, राम जी गुप्ता, प्रेमचन्द प्रजापति, राजेन्द्र साहू, बृजनन्दन स्वरूप, अखिलेश सिंह, प्रदीप सेठ, संजय शर्मा, चंद्रशेखर सरोज, दीपक गुप्ता, शीतला गिरी, सौरभ पाल, रिंकू पाल, संजीव निगम, मनोज गुप्ता, शिवम बरनवाल, किशन बरनवाल, अमित सिंह सहित भारी संख्या लोग शामिल रहे।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News