#JaunpurNews : सड़क हादसे में 4 की मौत, 7 घायल | #NayaSaveraNetwork
- विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुईं घटनाएं
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिले के सरायख्वाजा, बदलापुर, शाहगंज, मीरगंज थाना क्षेत्रों में हुई सड़क दुर्घटनाओं में 4 लोगों की मौत हो गई जबकि 7 लोग घायल हो गए। संबंधित थानों की पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सरायख्वाजा : स्थानीय थाना क्षेत्र के भकुरा मोड़ के समीप शनिवार शाम जौनपुर की तरफ से आ रही तेज गति से अनियंत्रित बस की चपेट में आने से एक 8 वर्षीय बालक की जान चली गई। पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के काकोरगहना गांव के निवासी मनोज बिंद जगह-जगह डेरा डालकर छोटे में कामकाज कर घर परिवार चलाता है। बीते कुछ सप्ताह से है वह सरायख्वाजा गांव के समीप डेरा डालकर कामकाज करता था। शनिवार शाम भकुरा मोड़ के समीप मूर्ति विसर्जन के लिए उमड़ी भीड को देखने के लिए मनोज बिंद की पुत्री सलोनी बिंद 8 वर्ष सड़क किनारे खड़ी थी। इसी दौरान तेज गति से आ रही अनियंत्रित बस ने सलोनी को कुचलते हुए शाहगंज की तरफ बढ़ गई। थोड़ी देर बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना सरायख्वाजा थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके से बस को कब्जे में ले लिया। थानाध्यक्ष राज नारायण चौरसिया ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बस को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
बदलापुर : कोतवाली क्षेत्र के मिरशादपुर स्थित फोरलेन को पैदल ही पार करते समय एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताते चले कि मिरशादपुर बलुआ गांव निवासी रामेश्वर चौहान लखनऊ-वाराणसी फोरलेन को पैदल ही पार कर रहे थे। इतने में तेज रफ़्तार एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से वह मार्ग पर गिरकर घायल हो गए। बदलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उन्हें पहुंचाया गया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
शाहगंज : क्षेत्र के आजाद रेलवे क्रॉसिंग पर शनिवार रात हुए सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। दूसरे घायल ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। दो बाइक की आमने-सामने हुई भीषण टक्कर से 2 महिला समेत 4 लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताते हैं कि आजाद रेलवे क्रॉसिंग के पास स्थित किंग पैलेस के सामने शनिवार रात 2 मोटर साइकिल आपस में टकरा गई। एक बाइक पर अरंद निवासी मनीष, अपने दोस्तों शोले और नीतीश के साथ तेजी से जा रहा था। सामने से आ रही बाइक पर सीमा, ममता और प्यारेलाल सवार थे। दोनों बाइक की सीधी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइक पर सवार 6 लोग घायल होकर अचेत हो गए। घटना की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। हादसे की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई। वहां डॉक्टरों ने शोले (20) पुत्र जगजीवन को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने मनीष को गंभीर हालत में तत्काल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मनीष की भी मौत हो गई। बाकी घायलों को भी बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। कोतवाली प्रभारी रोहित मिश्रा ने बताया कि मृतकों के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।
मीरगंज : क्षेत्र स्थित अमाई गांव के समीप यात्री प्रतीक्षालय के सामने बाइक व साइकिल की टक्कर में अलापुर निवासी मंशा गौतम, शिवम मिश्र, लल्लू घायल हो गए। तीनों को सीएचसी मछलीशहर भेज दिया।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News