#JaunpurNews : विवाद में मां-बेटे के साथ मारपीट | #NayaSaveraNetwork
- आरोपी पीड़ित परिवार को दे रहा जान से मारने की धमकी
नया सवेरा नेटवर्क
जलालपुर, जौनपुर। ग्राम सभा ताला मझवारा में टेंट विवाद में मां बेटे के साथ मारपीट व गाली गलौज का मामला संज्ञान में आया है। दुर्गा पूजा के लिए विश्वकर्मा बस्ती में अमन कुमार प्रजापति पुत्र श्याम लाल प्रजापति की टेंट का सामान गया था, उसे लाने के लिए 11 अक्टूबर को शाम में अमन कुमार प्रजापति गया तो वहां पर गुड्डा सिंह पुत्र स्व. अलियार सिंह द्वारा अमन कुमार प्रजापति के साथ गाली-गलौज करते हुए पीटा जाने लगा तो पंडाल से अपनी जान बचा कर अपने घर की तरफ आने लगा तो पीछा करते हुए गुड्डा सिंह पुत्र स्व. अलियार सिंह हाथ में डंडा लेकर अमन के घर पहुंचा वहां अमन को न पाकर उसनी माता श्रीमती आशा देवी को डंडे से पीटने लगा। शोरगुल होने के बाद लोगों की भीड़ जुटने लगी तो गुड्डा वहां से भाग गया। पुनः सुबह 12 अक्टूबर को दरवाजे पर आकर धमकी देते हुए अमन की माता के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया। दरवाजे पर उपस्थित महिलाओं द्वारा मना करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए डंडे से मारने के लिए आगे बढ़ा तो कई महिलाओं ने मिलकर गुड्डा पर हमला बोल दिया। गुड्डा अपनी जान बचा कर भाग गया। अस्पताल में भर्ती होने के बावजूद गुड्डा द्वारा अब अमन को जान से मारने की धमकी दे रहा। गांव के लोगों ने बताया कि अब गुड्डा के गिरोह के लोगों द्वारा अमन के घर रविवार को सुबह 6 बजे धावा बोला गया, लेकिन गांव वालों की मुस्तैदी से बड़ी घटना होने से बच गई। उक्त गांव में गुड्डा के गिरोह के लोगों द्वारा जहां अमन के घर मारपीट की नीयत से चक्कर लगाया जा रहा। वहीं कोई अप्रिय घटना न घट जाय ग्रामीण अमन के घर पहरा दे रहे जिससे अमन व अमन के परिवार के साथ पूरा ग्राम सभा ताला मझवारा के लोग दहशत में है।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News