#JaunpurNews : अपहरणकर्ता को पुलिस ने किया गिरफ्तार | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

रामपुर, जौनपुर। रामपुर पुलिस ने क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर अपहरण कर दुष्कर्म करने के मामले में अपहृता को बरामद कर पुलिस ने अपहरण में शामिल अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। रामपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग लड़की से सोशल मीडिया के माध्यम से जान पहचान बढ़ाकर जनपद गोंडा के युवक ने कॉलेज गई उक्त लड़की को बहला फुसलाकर उठा ले गया। परिजनों के तहरीर पर पुलिस ने अपहरण, पास्को एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर नाबालिक की तलाश शुरू कर दी थी। रामपुर थानाध्यक्ष मनोज पांडेय को शनिवार की अपराह्न मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि अपहृत लड़की को आरोपी जौनपुर लेकर आया हुआ है और उसे बस के द्वारा अपने घर गोंडा ले जा रहा है। थानाध्यक्ष ने तुरंत अपनी सक्रियता दिखाते हुए टीम गठित कर फोर्स को लेकर जनपद स्थित रोडवेज बस स्टैंड पहुंचे और मुखबिर के बताए अनुसार उसकी तलाश शुरू कर दिया। थोड़ी देर में ही रोडवेज बस स्टैंड से नाबालिग को बरामद करते हुए आरोपी अरुण कुमार उर्फ सोनू उर्फ भल्लू उर्फ राम प्रकाश निवासी चारु थाना छपिया जनपद गोंडा को शनिवार को ही 4:30 बजे गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद विधिक कार्रवाई करते हुए आरोपी का चालान न्यायालय भेज दिया।


*पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान | गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | Grand GOLD & Diomond Exhibition 27 Oct, 28 Oct, 29 Oct & 30 Oct 2024 | 78 वर्षों का विश्वास | #NayaSaveraNetwork*
Ad

*GRAND OPENING OF RAJDARBAR A FAMILY RESTAURANT in RajMahal Jaunpur | Contact us - 7310100951, 7310100952, 7310100953 | #NayaSaveraNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें