#JaunpurNews : जालसाजों ने एटीएम बदलकर निकाले एक लाख, मुकदमा | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
तेजीबाजार, जौनपुर। तेजी बाजार थाना क्षेत्र के बरचौली निवासी खुशबू मिश्रा पुत्री वीरेंद्र मिश्रा यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम पर अपने पापा का एटीएम लेकर पैसे निकालने आई थी। उस समय एटीएम में पैसा नहीं था, लेकिन एटीएम के पास एक अज्ञात व्यक्ति खड़ा था। उसने कहा कि एटीएम कार्ड हमें दीजिए, मैं पैसा निकाल कर आपको दे देता हूं। पीड़िता को पैसे की सख्त जरूरत थी, उसने एटीएम दे दिया। एटीएम में पैसे न होने के कारण उससे भी पैसे नहीं निकले। उस वक्त मौके का फायदा उठाकर वह अज्ञात व्यक्ति एटीएम बदलकर वहां से फरार हो गया। जब तक खुशबू मिश्रा समझ पाती कि मेरा एटीएम बदल गया है तब तक अज्ञात ने अन्य एटीएम से एक लाख निकाल लिया, जिसकी लिखित सूचना देकर थाना तेजी बाजार में धारा 323 के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि जानकारी होने पर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।