#JaunpurNews : जालसाजों ने एटीएम बदलकर निकाले एक लाख, मुकदमा | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

तेजीबाजार, जौनपुर। तेजी बाजार थाना क्षेत्र के बरचौली निवासी खुशबू मिश्रा पुत्री वीरेंद्र मिश्रा यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम पर अपने पापा का एटीएम लेकर पैसे निकालने आई थी। उस समय एटीएम में पैसा नहीं था, लेकिन एटीएम के पास एक अज्ञात व्यक्ति खड़ा था। उसने कहा कि एटीएम कार्ड हमें दीजिए, मैं पैसा निकाल कर आपको दे देता हूं। पीड़िता को पैसे की सख्त जरूरत थी, उसने एटीएम दे दिया। एटीएम में पैसे न होने के कारण उससे भी पैसे नहीं निकले। उस वक्त मौके का फायदा उठाकर वह अज्ञात व्यक्ति एटीएम बदलकर वहां से फरार हो गया। जब तक खुशबू मिश्रा समझ पाती कि मेरा एटीएम बदल गया है तब तक अज्ञात ने अन्य एटीएम से एक लाख निकाल लिया, जिसकी लिखित सूचना देकर थाना तेजी बाजार में धारा 323 के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि जानकारी होने पर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं | Hero | शुभ मुहूर्त आया | हीरो साथ लाया | इलेक्ट्रिक स्कूटर पर 40,000/- तक की छूट | HF Deluxe पर 5,500/- की नकद छूट | 1100 से बुकिंग प्रारंभ | हीरो की हर बुकिंग पर पाएं मिल्टन का 5 लीटर का वाटर कूलर | डिलीवरी पर पाएं मिल्टन का कैसेरोल | 90% फाइनेंस की सुविधा उपलब्ध | डाउन पेमेंट मात्र 8999/- | 15 मिनट में फाइनेंस | सिर्फ आधार कार्ड से फाइनेंस | फिर देर किस बात की जल्द कीजिए और सम्पर्क कीजिए ऑटो व्हील्स हीरो जहांगीराबाद जौनपुर मो. 9289922089, अहमद खां मण्डी पॉलीटेक्निक चौराहा, जौनपुर, मो. 9076609344 | वेंकटेश्वर ऑटो मोबाइल विशेषरपुर पचहटियां जौनपुर मो. 9289922740  | #NayaSaveraNetwork
Ad


*पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान | गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | Grand GOLD & Diomond Exhibition 27 Oct, 28 Oct, 29 Oct & 30 Oct 2024 | 78 वर्षों का विश्वास | #NayaSaveraNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें