#JaunpurNews : जनपद ही नहीं देश के मानस दिनकर थे पंडित दिनेश मिश्रा : सीमा द्विवेदी | #NayaSaveraNetwork
- तुलसी का कीर्ति स्तम्भ श्रीरामचरितमानस पुस्तक का लोकार्पण
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। टीडी कालेज के बलरामपुर हाल में कथावाचक स्व. पंडित दिनेश कुमार मिश्रा द्वारा लिखित पुस्तक तुलसी का कीर्ति स्तम्भ श्रीरामचरितमानस के लोकार्पण समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद श्रीमती सीमा द्विवेदी ने पंडित दिनेश कुमार मिश्र द्वारा कहे गए अनेक कथा प्रसंगों की चर्चा की। कहा कि मानस के विविध पक्षों की व्याख्या करने में उनका कोई सानी नहीं था। उनके द्वारा मानस की चौपाइयों की सरल व्याख्या कर उसके भावों को समाज से जोड़ने की अदभुत क्षमता थी जो उन्हें व्यासपीठ के सर्वोच्च आसन पर स्थापित करती है। वह जनपद ही नहीं देश के मानस दिनकर थे। उनकी कृति हम सभी के लिए धरोहर है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं पूर्वांचल विश्विद्यालय की कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने कहा कि गोस्वामी तुलसीदास ने श्रीरामचरितमानस लिखकर घर-घर में श्री राम जी के आदर्शों को पहुंचाने का कार्य किया है। प्रभु श्री राम करोड़ों भरतवंशियों के हृदय में विराजमान हैं।
मुख्य वक्ता प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित मदन मोहन मिश्रा ने कहा कि उन्होंने भगवान श्री राम के चरित्र और उनके आदर्शों को समाहित कर समाज को एक सकारात्मक संदेश देने में अहम भूमिका निभाई। श्रीरामचरितमानस जब तक अस्तित्व में रहेगा तब तक सनातन धर्म को कोई भी मिटा नहीं सकता है। विशिष्ट अतिथि लोक सेवा आयोग उत्तर प्रदेश के पूर्व सदस्य प्रोफेसर आरएन त्रिपाठी ने कहा कि भगवान श्री राम के समस्त पहलुओं को एक साथ समायोजित करने वाले अपनी कथा के माध्यम से पूरे समाज को श्री रामचंद्र के संदेश से अवगत कराने वाले मानस दिनकर की यह पुस्तक सनातन समाज के लिए मील का पत्थर साबित होगी।
विशिष्ट अतिथि तिलकधारी कॉलेज के प्रबंधक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि दिनेश मिश्रा की लिखित पुस्तक समाज में भगवान श्री राम के मर्यादा रूपी चरित्र को विभिन्न पहलुओं से प्रदर्शित करती है। अतिथियों का स्वागत मानस दिनकर के परिवार के सदस्यों में उनकी पुत्री दीपा मिश्रा सरस्वती मिश्रा पत्नी जय देवी एवं पुत्र महेश मिश्रा दामाद दिलीप शुक्ल रितेश मिश्र एवं पुस्तक के संपादक डॉ. मनोज मिश्रा एवं आयोजक मंडल के डॉ. मधुकर तिवारी ने स्मृति चिन्ह तुलसी का पौधा एवं अंगवस्त्रम देकर किया। संचालन टीडी कॉलेज के प्रोफेसर डॉ अजय दुबे ने किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक सुरेंद्र प्रताप सिंह, अरुण कुमार मिश्र, टीडी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. ओम प्रकाश सिंह, शिक्षक नेता विजय सिंह, विपिन सिंह, हरिओम तिवारी, दलसिंगार सिंह, सुरेश कनौजिया, संजय श्रीवास्तव, ओपी गुप्ता, अनिल जायसवाल आदि मौजूद थे।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News