#JaunpurNews : एकल विद्यालयों की जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता | #NayaSaveraNetwork
फैज अंसारी
गौराबादशाहपुर, जौनपुर। गौराबादशाहपुर कस्बा के नयनसंड स्थित सुप्रभात चिल्ड्रेंस एकेडमी के मैदान में रविवार को एकल अभियान से संबद्ध अभ्युदय यूथ क्लब से जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें जनपद के विभिन्न स्थानों से एकल विद्यालय के बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्रतिभागी विजेता बच्चों को मेडल देकर पुरस्कृत किया गया। कबड्डी के बालिका वर्ग में करंजाकला तो बालक वर्ग में रामनगर ने बाजी मारी। लंबी कूद बालिका वर्ग में करंजाकला की अर्चना और यहीं का बालक वर्ग में विशाल प्रथम रहा। ऊंची कूद में मुफ्तीगंज का राजवीर विजेता रहा। दौड़ में डोभी के आयुष पाल और रामनगर की अंशिका प्रथम रही। कुश्ती में रामनगर का अनुराग पाल विजेता घोषित किया गया। निर्णायक मिठाईलाल, उमेश प्रसाद, कामता और शिवम रहे। प्रतियोगिता का उद्घाटन चेयरमैन सीतामनी दिनेश सोनकर ने किया। अध्यक्षता अंचल अध्यक्ष उमेश सिंह और संचालन अंचल सचिव राधेश्याम विश्वकर्मा ने किया। इस अवसर पर संतोष विश्वकर्मा, संतोष यादव, शीशवंश सिंह, संतोष मौर्या, सागर साहू, राहुल यादव समेत अंचल के सभी आचार्य उपस्थित रहे।