#JaunpurNews : बदमाशों ने कोटेदार को बनाया निशाना, नकदी, बुलेट लेकर फरार | #NayaSaveraNetwork

  • गिरधरपुर के पास घटना को दिया अंजाम
  • सुबह चौकियां के पास मिली बुलेट

विशाल विश्वकर्मा
करंजाकला, जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के ककोरगहना कोठवार रोड पर अपाचे बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने असलहे के दम पर कंक्रीट व्यवसायी से 12 हजार नगदी समेत मोबाइल बुलेट बाइक लूटकर फरार हो गए हैं। इस दौरान असलहे की मुठिया से मारकर व्यापारी को घायल कर दिया। पुलिस ने थाने पर तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ खोजबीन की गुहार लगाई है।

जानकारी के अनुसार सरायख्वाजा के बहाहुद्दीनपुर निवासी कोटेदार एवं क्रकीट व्यवसायी  मोहन लाल यादव 52 वर्ष किसी काम के बाद शनिवार की रात शहर से घर लौट रहे थे। वह कुत्तुपुर से ककोरगहना होते हुए गिरधरपुर से कोटवार के लिए आ रहे थे। इसी दौरान गिरधरपुर के पास सुनसान स्थान पर बाइक सवार 3 बदमाशों ने मुंह बांधकर उन्हें रोक लिया। असलहा सटाकर उनके जेब से 12 हजार नकदी, मोबाइल छीन लिया। इसके अलावा बुलेट बाइक छीनकर बदमाश ककोर गहना की तरफ फरार हो गए। इस दौरान हुए छीनाझपटी में मोहनलाल घायल हो गए। इसके बाद मोहनलाल ने पैदल ही कोठवार बाजार पहुंचे। वहां से किसी की मदद से घायलावस्था में घर पहुंचे। जहां प्राइवेट चिकित्सालय में उपचार कराया गया और घटना को लेकर वह दहशत में है। सुबह रविवार की सुबह 10 बजे उनकी बुलेट लावारिस हालत में लाइन बजार थाना क्षेत्र के चौकियां धाम के पास मिली। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


*सेवा भारती जौनपुर, काशी प्रान्त द्वारा आयोजित | यमदग्नि ऋषि की पावन धरा जौनपुर में पहली बार अंर्तराष्ट्रीय राम कथा मर्मज्ञ | कथा व्यास पूज्य श्री प्रेमभूषण ज़ी महाराज | भव्य कलश यात्रा दिनांक - 09 नवम्बर शनिवार सुबह 10 बजे से गोपीघाट, केरारबीर, चहारसू, पालिटेक्निक बी. आर. पी. कॉलेज | कथा स्थल कथा- 10 नवम्बर रविवार से 16 नवम्बर शनिवार तक स्थान : बी.आर.पी. कॉलेज मैदान, जौनपुर | प्रायोजक- श्री ज्ञान प्रकाश सिंह | #NayaSaveraNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें