#JaunpurNews : भ्रामक खबरों का प्रसार रोकने में सहयोग करें मीडिया प्रतिनिधि | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। शासन के निर्देश के क्रम में पत्रकारों एवं जिला प्रशासन के मध्य सौहार्दपूर्ण सम्बन्ध बनाये रखने हेतु जिला स्तरीय स्थायी समिति की बैठक जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट परिसर स्थित जनसुनवाई कक्ष में हुई। जिलाधिकारी ने शासन प्रशासन द्वारा संचालित विकास परियोजनाओं का आम जनमानस में मीडिया प्रतिनिधियों द्वारा प्रचार-प्रसार व जन जागरुकता पर प्रसन्नता व्यक्त किया। कहा कि सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरों के प्रचार-प्रसार को रोकने में मीडिया प्रतिनिधि सहयोग करें जिससे भ्रामक खबरों को नियंत्रित करने के साथ ही उसकी सत्यता की पुष्टि की जा सके।
जिलाधिकारी के समक्ष पत्रकारों के लिए हेल्थ कार्ड, वरिष्ठ पत्रकार हेतु पेंशन आदि के बारे में चर्चा की गयी जिस पर जिलाधिकारी ने शासनादेश के अनुसार कार्रवाई करने का निर्देश जिला सूचना अधिकारी को दिया। पत्रकारों ने पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा से अनाधिकृत रूप से प्रेस लिखी हुई गाड़ियों पर कार्रवाई कराने का अनुरोध किया, जिस पर पुलिस अधीक्षक ने उन्हें कार्रवाई का अश्वासन दिया। इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय, अपर जिला सूचना अधिकारी शशि सिंह, जिला स्तरीय स्थायी समिति के सदस्य शुभांशू जायसवाल, कैलाशनाथ मिश्र, संजय अस्थाना, आदर्श कुमार, लोलारक दूबे आदि उपस्थित रहे।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News