नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति की बैठक हुई जिसमें एनएटी परीक्षा, एनएएस सर्वे, सड़क सुरक्षा पर चर्चा समिति के संबंधित सदस्यों द्वारा की गई। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को दीपावली एवं गोवर्धन पूजा के अवसर पर गौशाला में जाकर गौ सेवा एवं गाय को गुड़ एवं चोकर खिलाने हेतु प्रेरित किया। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन-जिन विकास खंडों का निपुण आकलन में प्रदर्शन संतोषजनक नहीं रहा है वे सभी विकास खंड आगामी माह होने वाले नैट परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन के लिए कार्ययोजना बनाकर करना सुनिश्चित करे। निपुण लक्ष्य प्राप्ति में खराब प्रदर्शन करने वाले विकासखंड के खंड शिक्षा अधिकारियों को चेतावनी देते हुए आगामी नैट परीक्षा में सुधार हेतु कहा। बैठक में जिला विकास अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला पंचायत राज अधिकारी, उप शिक्षा निदेशक/ प्राचार्य, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, जिला समाज कल्याण अधिकारी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी समस्त खंड शिक्षा अधिकारी समस्त जिला समन्वयक एवं एसआरजी ने प्रतिभाग़ किया।
0 टिप्पणियाँ