#JaunpurNews : डालिम्स सनबीम स्कूल के विद्यार्थियों ने WARBITS - 2K24 के सभी इवेंट में दर्ज की जीत | #NayaSaveraNetwork
- ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए विद्यालय प्रशासन ने बच्चों का बढ़ाया हौसला
- 'UNCAGE WEBPAGE' में आरव, अब्दुल को स्वर्ण पदक
- 'ROYALE BATTLE' गेमिंग कम्पटीशन में भी टीम को मिला स्वर्ण
- 'SLIDE SLAYERS COMPETITION' में अदबिया और नियती ने जीते ब्रोन्ज
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। मत डरो वार से, मत डरो हार से, तरक्की एक दिन मिलेगी ही, हर काम करो आत्मविश्वास से... कुछ इन्हीं पंक्तियों को दिल में लिए हुए जोश और आत्मविश्वास से भरे हुए डालिम्स सनबीम स्कूल जौनपुर के विद्यार्थियों ने डॉ. रिजवी लर्नर्स में आयोजित WARBITS - 2K24 में भाग लिया और लगभग सभी इवेंट में अपने नाम जीत दर्ज करायी जहां एक ओर 'UNCAGE WEBPAGE' इवेंट में आरव राय (कक्षा 7) और अब्दुल मालिक (कक्षा 7) ने स्वर्ण पदक हासिल किए वहीं दूसरी ओर 'ROYALE BATTLE' गेमिंग कम्पटीशन में कक्षा 10 और 12 के छात्रों (मो. अजहान, मो. रजी, शौर्य जायसवाल, मो. फैसल, जीत वर्मा, शामित कदीर, समीर वर्मा एवं अरबाब शाहिद) ने भी स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया और टीम विजेता बनी।
कामयाबी की इस लड़ी में अगला नाम कु. अदबिया सिद्दीकी और नियती का आता है जिन्होंने 'SLIDE SLAYERS COMPETITION' में ब्रोन्ज मेडल जीत कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त इंशा वसीम, नव्या राय, वैष्णवी और समृद्धि ने भी अपने टैलेंट का लोहा मनवाया और सराहनीय प्रदर्शन किया।
बताते चलें कि इस WARBITS - 2K24 में शहर के स्कूलों के साथ-साथ बदलापुर, केराकत, मड़ियाहूं तहसीलों के अलग-अलग शिक्षण संस्थानों से 100 से अधिक बच्चों ने भाग लिया था। इस इवेंट ने एआई और कोडिंग के क्षेत्र में युवाओं को एक नई दिशा दी है।
![]() |
Ad |
![]() |
Ad |
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News