#JaunpurNews : ब्लाक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
गौराबादशाहपुर, जौनपुर। धर्मापुर ब्लाक मुख्यालय स्थित सभागार में एक दिवसीय ब्लाक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें ब्लाक के सभी ग्राम प्रधान, प्रधानाध्यापक और निकायों के सभासदों ने भाग लिया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि धर्मापुर ब्लाक प्रमुख विमलेश यादव रहीं। विशिष्ट अतिथि बीएसए डा. गोरखनाथ पटेल ने ग्राम प्रधानों और सभासदों से कहा कि बच्चों के मध्यान्ह भोजन को गुणवत्तापूर्ण रखें। धर्मापुर के बीईओ राजेश कुमार वैश्य ने विद्यालयों के कायाकल्प पर प्रकाश डाला। अध्यक्षता बीडीओ कृष्णमोहन यादव और संचालन एआरपी उमेश मिश्र ने किया। इस मौके पर एडीओ पंचायत रमेश यादव, महेंद्र यादव, विक्रम प्रकाश यादव, प्रधान नरेंद्र यादव, बुलट सिंह, जयहिन्द यादव, नीरज यादव, और सभासद देवेंद्र प्रताप पाल डीपी, मोहम्मद आसिफ, शीशवंश सिंह, जितेंद्र कुमार, सन्नी गुप्ता आदि उपस्थित रहे।