#JaunpurNews : मानसिक स्वास्थ्य शिविर में 357 का हुआ उपचार | #NayaSaveraNetwork





विनय सिंह

चंदवक, जौनपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोभी में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य शिविर कार्यक्रम के तहत आयोजित शिविर में जिले से आयीं डॉक्टरों की टीम द्वारा 357 मरीजों का उपचार किया। साथ ही हीमोग्लोबिन, सीवीसी, शुगर, टाइफाइड सहित अन्य प्रकार की जांच की गई। शिविर में आए मरीजों में नींद का न आना, घबराहट, बेचैनी, हीन भावना, आत्महत्या का विचार जैसी समस्याओं पर उपचार के साथ सलाह दी गईं। साथ ही लोगों को जागरूक किया गया कि इस प्रकार की समस्या आए तो तुरंत डॉक्टर की सलाह लें न कि झाड़फूक के चक्कर में फंसे। शिविर में 46 मरीज हाइपरटेंशन, 58 शुगर व 48 विकलांग व्यक्तियों को चिन्हित किया गया जिससे 18 को विकलांग प्रमाण पत्र देने के लिए स्वीकृति दी गई। उद्घाटन सीएचसी अधीक्षक डॉ. जितेंद्र कुमार गुप्ता ने किया। जिले से आए डॉ. मुरलीधर, डॉ. विनय, डॉ. राम प्रकाश, डॉ. पंकज ने मरीजों का उपचार व सलाह दी। डॉ. केके व डॉ. विवेक की देख रेख में शिविर संपन्न हुआ।



तेज डायग्नोस्टिक सेंटर | नईगंज तिराहा, कुमार पेट्रोल पम्प के सामने, जौनपुर | मो. 7388463806
Ad

वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से धनतेरस एवं दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network Ad
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें