#JaunpurNews : शाहगंज मामले में मजिस्ट्रियल जांच के आदेश | #NayaSaveraNetwork
- प्रथम दृष्टया परिस्थितियां संदिग्ध : डीएम
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिला मजिस्ट्रेट डॉ. दिनेश चन्द्र ने बताया कि पुलिस अधीक्षक जौनपुर के पत्र के माध्यम से यह सूचना मिली थी कि शुक्रवार को मटरू बिन्द (उम्र लगभग 50 वर्ष) पुत्र स्व. सहदेव बिन्द निवासी ग्राम-बड़ौना थाना-शाहगंज को थाना-शाहगंज पर लाया गया था, जो शनिवार को थाने के बाथरूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। प्रथम दृष्टया परिस्थितियां संदिग्ध प्रतीत होती है। अतः न्यायहित में एवं शान्ति और कानून-व्यवस्था के दृष्टिगत उक्त घटना की मजिस्ट्रियल जांच किया जाना समीचीन है।
जिला मजिस्ट्रेट डॉ. दिनेश चंद्र ने बताया कि भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता-2023 की सुसंगत धारा में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए उक्त सम्पूर्ण प्रकरण की मजिस्ट्रियल जांच के लिए उप जिला मजिस्ट्रेट शाहगंज को एतद् द्वारा नामित किया गया है, जो अतिशीघ्र जांच कर अपनी आख्या अधोहस्ताक्षरी को उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करेंगे।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News