#JaunpurNews : लावारिशों के वारिश नैपाली यादव किये गये सम्मानित | #NayaSaveraNetwork

#JaunpurNews : लावारिशों के वारिश नैपाली यादव किये गये सम्मानित | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। लावारिश लाशों का नि:स्वार्थ भाव से अन्तिम संस्कार करके समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लाल बहादुर यादव नैपाली (पूर्व सभासद) को सम्मानित किया गया। श्री यादव को यह सम्मान नगर के बदलापुर पड़ाव पर स्थित एक पैलेस में स्वयंसेवी संगठन अतुल्य वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में दिया गया। बता चलें कि श्री यादव सिपाह मोहल्ले के मूल निवासी हैं जो श्री लक्ष्मी पूजा महासमिति के अध्यक्ष के साथ तमाम सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों से जुड़े हैं। बता दें कि श्री यादव को हाकी के जादूगर मेजर ध्यानचन्द के पुत्र अशोक ध्यानचन्द एवं समाजसेवी/भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सहित अन्य अतिथियों ने सम्मानित किया। वहीं आयोजन समिति के संचालिका उर्वशी सिंह ने श्री यादव को बधाई देते हुये उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया। इस अवसर पर तमाम गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही।

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


*सेवा भारती जौनपुर, काशी प्रान्त द्वारा आयोजित | यमदग्नि ऋषि की पावन धरा जौनपुर में पहली बार अंर्तराष्ट्रीय राम कथा मर्मज्ञ | कथा व्यास पूज्य श्री प्रेमभूषण ज़ी महाराज | भव्य कलश यात्रा दिनांक - 09 नवम्बर शनिवार सुबह 10 बजे से गोपीघाट, केरारबीर, चहारसू, पालिटेक्निक बी. आर. पी. कॉलेज | कथा स्थल कथा- 10 नवम्बर रविवार से 16 नवम्बर शनिवार तक स्थान : बी.आर.पी. कॉलेज मैदान, जौनपुर | प्रायोजक- श्री ज्ञान प्रकाश सिंह | #NayaSaveraNetwork*
Ad




नया सबेरा का चैनल JOIN करें