#JaunpurNews : सजगता से ठगी का शिकार होने से बचा दुकानदार | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। नगर के अहियापुर निवासी संतोष अग्रहरी की श्री अतुल्यम पावर एंड हैंड टूल्स  नामक प्रतिष्ठान से दुकान कचहरी रोड (शेषपुर) में स्थित है। सूझ—बूझ व सजगता से धोखाधड़ी का शिकार होने से बचने पर बताया कि एक अनजान काल आया और उसने मेरा नाम लेकर बोला कि आप संतोष जी बोल रहे हैं। मैंने बोला— हां, बोल रहा हूं। उसने कहा कि मुझे सामान चाहिए। वह मेरे द्वारा एक मशीन लेने की इच्छा जताई। बोले— कितने का है? मैंने उन्हें सामान का दाम बताया। बोला— क्या आप डिलीवरी भी करवाते हैं? मैंने बोला— करवा दूंगा। बोले— आप फलां स्थान पर आ जाइए। उन्होंने कहा कि मैं आपके अकाउंट में पैसा भेज दे रहा हूं। आप मेरे को अकाउंट नंबर भेज दीजिए। मैंने बोला— नहीं मैं अपना स्कैन भेज दे रहा हूं। बोला— नहीं। स्कैन से नहीं भेज पाऊंगा। मैने बोला— मेरे मोबाइल नंबर से भेज दीजिए। वह बोला— नहीं। वह मेरे अधिकारी आर्मी में हैं। वही भेजेंगे। वह फोन पे, गूगल पे आदि नहीं चलाते हैं। अकाउंट नंबर भेज दीजिए। उसी से वह भेजेंगे। मैंने बोला— ठीक है, भेज रहा हूं। मेरे अकाउंट नंबर भेजने के बाद उसका फोन आया। बोला— लाइन पर रहिए। मैं पैसा भेज रहा हूं और वह पैसा भेजा। पैसा आने का संदेश, संदेश बॉक्स के द्वारा आया न कि फोन पे या गूगल पे के मैसेज से। रूपये एक बार में 9 हजार, दूसरी बार में 10,000 हजार, तीसरी बार में बोला— 1000 और भेज रहा हूं जबकि सारे पैसे एक साथ भी आ सकते थे। मुझे उसी समय शक हो गया था। 1000 की जगह 10000 का संदेश आया। लाइन पर तो मैं था ही। उधर से वह बोला कि संतोष जी, 1000 की जगह मैं गलती से 10,000 भेज दिया हूं। कृपया 9000 मुझे वापस भेज दीजिये। मैंने बोला— आपको सामान देने आ रहा हूं। उसी समय वापस कर दूंगा। वह बोला— अभी भेज दीजिये। अभी मैं आ रहा हूं। मैं वही बात पुनः बोल कर फोन को बंद किया। इसके बाद मैंने अपने बैंक अकाउंट में आये रुपए चेक किया तो एक रुपये भी नहीं आये थे। मैंने उसे फिर फोन लगाया और बोला कि अकाउंट में तो एक रुपए भी नहीं आए हैं। केवल मैसेज ही आया है। उसने बोला— ठीक है, देख रहा हूं और फोन बंद कर दिया। इसके बाद से न कोई फोन आया और न ही मैसेज। कुल मिलाकर वह फ्राड समझ चुका था कि यह दुकानदार मेरे चाल में फंस नहीं सकता है। दुकानदार ने बताया कि उसके दो अलग-अलग मोबाइल नंबर के व्हाट्सएप की डीपी पर दो फोटो लगे थे। फोन दो अलग-अलग नंबर से आए थे। मोबाइल नंबर क्रमशः 8923240171 एवं 7368031720 और रूपये भेजने का मैसेज इस 8753992349 इस नंबर से आया था।

*GRAND OPENING OF RAJDARBAR A FAMILY RESTAURANT in RajMahal Jaunpur | Contact us - 7310100951, 7310100952, 7310100953 | #NayaSaveraNetwork*
Ad



*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें