BREAKING

#JaunpurNews : न्याय पंचायत स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता सम्पन्न | #NayaSaveraNetwork



केएस यादव

जफराबाद, जौनपुर। सिरकोनी विकास खण्ड के नाथूपुर गांव में सोमवार को न्याय पंचायत स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता सम्पन्न हुई जिसका उद्घाटन ग्राम प्रधान सूचिता सिंह तथा एबीएसए अमरेश सिंह ने किया। बालक वर्ग के गोला फेंक प्रतियोगिता में पीएमश्री विद्यालय नाथुपुर के शिवम यादव ने प्रथम, जमैथा विद्यालय के मोहम्मद नासिर द्वितीय तथा सुल्तानपुर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के शहनवाज ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग के डिस्कस थ्रो में नाथुपुर की काजल यादव प्रथम, सुल्तानपुर विद्यालय की गुलबानो ने दूसरा तथा जमैथा की मोनी यादव ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग के डिस्कस थ्रो में नाथुपुर के ही छात्र शिवम ने प्रथम, जमैथा के समीर ने द्वितीय तथा सुल्तानपुर विद्यालय के फरान ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग के 100 मीटर दौड़ में जमैथा के समीर ने प्रथम, नाथूपुर के धीरज ने दूसरा तथा सुल्तानपुर विद्यालय के प्रभात कुमार ने तीसरा स्थान हासिल किया। 100 मीटर के बालिका वर्ग में नाथूपुर की अंशिका ने पहला, जमैथा की परी ने दूसरा तथा सुल्तानपुर की ख़ुर्शी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा खो खो प्रतियोगिता, कबड्डी व जूनियर वर्ग की दौड़ आदि प्रतियोगिता भी हुई जिसमें काफी बच्चों ने हिस्सा लिया। इसके पहले कार्यक्रम की शुरुआत में अतिथियों को प्रतियोगिता के आयोजक, लक्ष्मीशंकर सिंह, पवन सिंह, विनय सिंह, सरिता महेंद्र सिंह, छाया सिंह, गुंजन सिंह आदि ने माल्यार्पण करके स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी अरविन्द सिंह तथा संचालन राममिलन ने किया। इस अवसर पर राधेश्याम यादव, उषा यादव, प्रतिभा सिंह, अतुल सिंह, भारती सिंह, जगदीश चौहान, अनिल कन्नौजिया सहित तमाम शिक्षक मौजूद रहे।

*पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान | गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | Grand GOLD & Diomond Exhibition 27 Oct, 28 Oct, 29 Oct & 30 Oct 2024 | 78 वर्षों का विश्वास | #NayaSaveraNetwork*
Ad

*GRAND OPENING OF RAJDARBAR A FAMILY RESTAURANT in RajMahal Jaunpur | Contact us - 7310100951, 7310100952, 7310100953 | #NayaSaveraNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें