#JaunpurNews : खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने मिष्ठान की दुकान पर की छापेमारी | #NayaSaveraNetwork
- नमूना संग्रहित, मचा हड़कंप
ए.एच.अंसारी
केराकत, जौनपुर। दीपावली पर्व को देखते हुए आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन लखनऊ के आदेश एवं जिलाधिकारी दिनेश चन्द्र के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा अधिकारी केराकत विपिन कुमार गिरि ने एसडीएम सुनील कुमार भारती के साथ केराकत नगर के सरायबीरू चौराहे पर पुलिस पुलिस चौकी के बगल स्थित मद्धेशिया मिष्ठान की दुकान पर छापे मारी कर नमूना संग्रहित किया। नगर में खाद्य सुरक्षा अधिकारी के इस छापेमारी की सूचना मिलते ही दुकानदारों में हड़कंप मच गया तथा कुछ दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर फरार हो गये। खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री गिरी ने बताया कि आने वाले धनतेरस, दिपावली, गोवर्धन पूजा, भाई दूज आदि त्योहारों पर मिलावटी खाद्य पदार्थ के भंडारण एवं विक्रय पर रोक लगाने के लिए विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मिलावट खोरों के विरुद्ध समय-समय पर जांच अभियान चला कर उनके सामानों की सेम्पुलिंग कर जांच कराई जाएगी जिससे लोगों को शुद्ध खाद्य सामग्री मिल सके। इस दौरान उन्होंने दुकानदारों को मिलावटी खाद्य सामग्रियों का भंडारण एवं विक्रय नहीं करने की चेतावनी देते हुए कहा कि जांच में दोषी पाए जाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। सरकार की मंशा है लोगों को शुद्ध खाद्य सामग्री उपलब्ध कराना। लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News