#JaunpurNews : जौनपुर के उद्यमियों संग डीएम ने बैठक करके जाना व्यवसाय का हाल | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र के अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई जहां उन्होंने उद्योग बंधुओं को निर्देशित किया कि लोन लेने में कोई कठिनाई हो तो अवगत करायें और अधिक से अधिक लोन लेकर व्यवसाय करना शुरू करें। जनपद की सीडी रेशियो को 60 प्रतिशत करने के निर्देश देते हुये सीड़ा में लोन मेला आयोजित करने के निर्देश दिया। ओ0डी0ओ0पी0 एम0डी0ए0 को अनुमोदन हेतु प्रस्तुत किया गया।
जिला निवेश प्रोत्साहन समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने सभी निवेशकों को आश्वस्त किया कि सभी सम्बन्धित विभागाध्यक्षों को प्राथमिकता के आधार पर निवेशकों की समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिये गये हैं। निवेश मित्र पोर्टल पर लम्बित पत्रावलियों पर जिलाधिकारी ने उद्यमी मित्र को लम्बित पत्रावलियों के निस्तारण हेतु सम्बन्धित विभागों से समन्वय स्थापित करते हुए सभी निवेशकों की समस्याओं को समयावधि के अन्तर्गत निस्तारण करने के निर्देश दिये। उन्होंने जनपद में अब तक हुए कुल एम0ओ0यू0 को तथा जी0वी0सी0 में प्रतिभाग करने वाले निवेश को को किसी भी प्रकार की समस्या का समाधान प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ0 अजय पाल शर्मा, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, उपायुक्त उद्योग, सहायक श्रमायुक्त सहित अन्य अधिकारीगण, उद्यमी संगठनों के अध्यक्ष उपस्थित रहे।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News