#JaunpurNews : समाज को दिशा देने में मीडिया का अहम योगदान | #NayaSaveraNetwork
- जय मां विंध्यवासिनी दुर्गा पूजा समिति ने पत्रकारों को किया सम्मानित
नया सवेरा नेटवर्क
खेतासराय, जौनपुर। कस्बा के पुरानी बाजार में जय माँ विंध्यवासिनी दुर्गा पूजा समिति द्वारा मीडिया के क्षेत्र में अहम भूमिका निभाने वाले दो दर्जन पत्रकारों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के खेतासराय मण्डल अध्यक्ष धर्मेंद्र मिश्रा, जिला मंत्री रविन्द्र सिंह राजू दादा, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि करंजाकला सुनील यादव मम्मन, मण्डल अध्यक्ष करंजाकला राजकेशर पाल व भाजपा नेता कृष्ण कुमार जायसवाल मुन्नू रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के अध्यक्ष बृजनाथ जायसवाल ने सभी अतिथियों का चुनरी ओढ़ाकर स्वागत किया। मंडल अध्यक्ष श्री मिश्रा ने कहा कि समिति जिले में अपना एक स्थान रखती है। यह पंडाल देश की सनातन और संस्कृति को आगे बढ़ा रही है। इस तरह के कार्यक्रमों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। पत्रकारों की सराहना करते हुए कहा कि पत्रकार देश के चौथे स्तम्भ है। हम सबको इनका सम्मान और सहयोग करना चाहिए। कार्यक्रम को अन्य अतिथियों ने भी सम्बोधित किया। इस दौरान पत्रकार राममूर्ति यादव, आनंद सिंह, अज़ीम सिद्दीक़ी, श्यामचन्द यादव, विवेक श्रीवास्तव, डॉ. सूरेश कुमार, मोनू श्रीवास्तव, राकेश शर्मा, जय प्रकाश साहू, अज़फ़ल खान, मनीष यादव, जय प्रकाश गुप्ता समेत दो दर्जन पत्रकारों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। अंत में संस्था के संरक्षक मनीष कुमार गुप्ता ने आगन्तुकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह संस्था लगातार 3 वर्षों से पत्रकार बंधुओं को सम्मानित कर रही है। इस अवसर पर प्यारेमोहन श्रीवास्तव, कपूरचंद जायसवाल, जगदम्बा प्रसाद पाण्डेय, संजय विश्वकर्मा, शांतिभूषण मिश्रा, डॉ. अमलेंद्र गुप्ता, धर्मचंद गुप्ता, अशोक यादव, शनि गुप्ता, पप्पू पटवा, सूरज सोनी, आशीष गुप्ता, राकेश गुप्ता समेत आदि उपस्थित रहे। संचालन हरिओम बरनवाल ने किया।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News