#JaunpurNews : बंद मकान को चोरों ने खंगाला | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
खेतासराय, जौनपुर। इन दिनों क्षेत्र में चोरी की घटनाओं की बाढ़ सी आई है। इस क्रम में चोरों ने क्षेत्र के पोरईकलां गांव में आनंद कुमार सिंह के बंद मकान को निशाना बना दिया यहां कमरों का ताला तोड़कर लगभग 50 हज़ार रुपये मूल्य के सामान पर हाथ साफ़ कर दिया। उक्त गांव निवासी आनंद सिंह निजी काम से 2 सप्ताह के लिए मुम्बई चले गए थे। इसी दौरान घर में ताला बंद था, जिससे चोरों ने मौका देख इसे निशाना बनाते हुए बंद घर को खंगाल डाला। भुक्तभोगी जब शनिवार की रात्रि अपने घर पहुंचा तो घर के टूटे ताले और खुले दरवाज़े देख स्तब्ध रह गया। पीड़ित के अनुसार घर में लगभग 30 किलो चावल, चार गद्दा, रजाई, पीतल का एक कलश, चार परात और थार, दो बड़ा सिलेंडर, एक मेट्रोमैक्स कुछ नये कपड़े, एक बड़ा ब्रीफ़केस आदि उठा ले गए जिसकी कीतम लगभग 50 हज़ार के अंदर बताई जा रही है। घटना के सम्बंध में भुक्तभोगी ने पुलिस को सूचना दे दी है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर वापस लौट गई है। मौक़े पर पहुँची फ़ोरेंसिक टीम ने भी आवश्यक जांच पड़ताल किया। इस सम्बंध में प्रभारी निरीक्षक दीपेंद्र सिंह का कहना है कि शीघ्र ही घटना का पर्दाफ़ाश होगा।