#JaunpurNews : कोटेदार संघ ने कमीशन बढ़ोतरी को लेकर किया प्रदर्शन | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। कोटेदार संघ ने जौनपुर नगर, जिले के सभी कोटेदारों ने शुकव्रार को अपनी मुख्य मांग कमीशन 200 रुपए कुंतल को लेकर जिलाधिकारी समेत जिले के अन्य आला अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। बताया गया कि आने वाली 4 दिसंबर को प्रदेश के सभी कोटेदार जवाहर भवन लखनऊ का घेराव भी करेंगे अगर मांगें पूरी नहीं हुई तो 7 दिसंबर से प्रदेश के सभी कोटेदार हड़ताल पर चले जाएंगे जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। प्रदर्शन में प्रदेश अध्यक्ष राजेश तिवारी, जिलाध्यक्ष हरसु सिंह, जिला कार्यकारी अध्यक्ष दयाशंकर निगम, नगर महामंत्री मो सलीमुल्ला, नगर कोषाध्यक्ष अशोक जायसवाल, मंत्री प्रशांत जायसवाल, अनुज, फिरोज, संतोष यादव, सरिता सोनकर, ईश्वरचंद, महेंदर यादव, कामता प्रसाद, राकेश मिश्र, संतोष श्रीवास्तव, राजकुमार यादव, वेद कुमार, अभय सिंह, अन्य कोटेदार बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।