#JaunpurNews : जफराबाद : चकमार्ग की जमीन को जोतने का मामला पहुंचा थाने | #NayaSaveraNetwork
- सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने लगाई न्याय की गुहार
इजहार हुसैन
जफराबाद, जौनपुर। क्षेत्र के जमैथा गांव के शिवपुर पुरवा में चकमार्ग की जमीन को जोतने से आक्रोशित ग्रामीणों ने सैकड़ों की संख्या में थाने पर पहुंच कर न्याय की गुहार लगाई। उक्त गांव के प्रधान ने अमरसेन यादव ने बताया कि उक्त बस्ती में लगभग 150 घर है जिनकी आबादी 500 से अधिक है। गांव की कुछ महीने पूर्व चकबन्दी हुई थी जिसके बाद काश्तकारों का चक भी आवंटित हो चुका है। गांव के लोगों के लिए चकमार्ग भी निश्चित हो चुका था। उस पर विवाद हो गया था। तब हाईकोर्ट के निर्देश पर नापी करके चकरोड की जगह चिन्हित हो गयी थी। उससे ही गांव की सारी आबादी आती जाती रही। ग्राम प्रधान ने चकमार्ग को बनवाने का काम शुरू कर दिया था। जब कुछ मीटर दूरी बची तब दूसरे पक्ष के लोगों ने चकमार्ग की जमीन को जोत दिया। मामला काफी गर्म हो गया। गांव के लोगों ने जमीन चन्द्रेज यादव एडवोकेट पुत्र विजय बहादुर यादव पर आरोप लगाया कि उन्होंने नापी के बाद राजस्व व चकबंदी विभाग द्वारा लगाया गया खूंटा उखाड़ दिया गया है। उधर आरोपी अधिवक्ता चंद्रेज यादव ने कहा कि जमीन की पैमाइश गलत ढंग से हुई है। जमीन की सही से नाप करवाया जाय। मैं जमीन से दावा छोड़ दूंगा। हालांकि दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद थाना प्रभारी जयप्रकाश यादव मय हमराहियों व राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। फिलहाल उनकी मौजूदगी में नाप का काम चल रहा है। रात होने पर भी नापी चल रही है।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News