#JaunpurNews : जफराबाद : जमीनी विवाद में महिला ने दी आत्महत्या की धमकी | #NayaSaveraNetwork
इजहार हुसैन
जफराबाद, जौनपुर। क्षेत्र के जमैथा गांव में शनिवार को जमीन के विवाद से परेशान होकर एक 40 वर्षीय महिला ने आग लगाकर आत्महत्या करने की धमकी देने लगी। पड़ोस के एक व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दे दिया। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी मनोज राय मय हमराह के मौके पर पहुंच गए। उन्होंने मौके पर धमकी देने वाली रस्मिता देवी के पास पहुंच कर उससे पूछताछ की। महिला ने अपने जेठ पर आबादी की जमीन में जबरदस्ती कब्जा करने का आरोप लगाया। उसने कहा कि उसकी जमीन को जेठ छोड़ने की बात करने पर गालियां देते है। चौकी प्रभारी ने दोनो पक्षों को थाने ले आये। गांव से आये अन्य लोग महिला को गलत बता रहे हैं। उनका कहना है कि जिस जमीन पर रस्मिता अपना बता रही है। वह उसके जेठ की ही है। फिलहाल समाचार लिखे जाने तक पंचायत चल रही थी।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News