#JaunpurNews : मड़ियाहूं : समर्थ पोर्टल पर लाग-इन की तिथि बढ़ी | #NayaSaveraNetwork
अरशद हाशमी
मड़ियाहूं, जौनपुर। उत्तर प्रदेश शासन के आदेशानुसार महाविद्यालय की प्रत्येक छात्र को अध्यापक एवं कर्मचारियों को समर्थ पोर्टल पर लोगों होना अनिवार्य है। ऐसे छात्र जो समर्थ पोर्टल पर लॉगिन नहीं है। उनका प्रवेश पत्र विश्वविद्यालय द्वारा निर्गत नहीं किया जाएगा। समर्थ पोर्टल पर लोगों की तिथि 25 अक्टूबर निर्धारित की गई थी, किंतु छात्रों द्वारा उक्त तिथि तक लोगों का कार्य पूर्ण रूप से संपन्न नहीं किया गया। छात्रहित को देखते हुए विभिन्न शैक्षिक संगठनों की मांग पर वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने 3 दिन का अतिरिक्त समय दिया। इस प्रकार 28 अक्टूबर तक हर हालत में छात्र को अपना लाग-इन समर्थ पोर्टल पर कर लेना है। मड़ियाहूं पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. एसके पाठक ने बताया कि 28 अक्टूबर तक जो छात्र इस प्रक्रिया को पूर्ण नहीं करेंगे। उसकी जिम्मेदारी स्वत: की होगी। प्राचार्य ने बताया कि यदि किसी छात्र को किसी प्रकार की समस्या लाग-इन करने में आती है तो वह छात्र कॉलेज में समर्थ पोर्टल कमेटी से संपर्क करें।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News