#JaunpurNews : तेजीबाजार : नौकरी के नाम पर 9.60 लाख की ठगी | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
तेजीबाजार, जौनपुर। क्षेत्र के ग्राम सभा कोल्हुआ निवासी अशोक उमर से नौकरी दिलवाने के नाम पर जालसाजों ने 9.60 लाख रुपए ऐंठ लिए। उसके बाद गायब हो गए। पीड़ित ने एसपी के यहां गुहार लगाई तब महाराजगंज थाने पर मुकदमा दर्ज हुआ। अशोक उमर की कोल्हुआ बाजार में चाय नाश्ते की दुकान हैं। इनकी दुकान पर एक जान पहचान के अम्बुज मौर्य पुत्र अरविंद मौर्य निवासी सदरुद्दीनपुर, सुशील मौर्य, ओमप्रकाश मौर्य बदलापुर खुर्द ने एसबीआई बैंक में नौकरी दिलवाने के लिए जाल बिछाया। कहा कि हम तुम्हारे बेटे महेश, भतीजे अंकित कुमार को एसबीआई बैंक में नौकरी दिलाएंगे। इसके लिए पैसा पहले देना पड़ेगा। जालसाजों का गिरोह गोरखपुर तक फैला है। जालसाज ने फिर गोरखपुर निवासी भोलानाथ सिंह पुत्र धनवंत सिंह गोपालपुर थाना गोला बाजार गोरखपुर, शिप्रा जायसवाल, प्रदीप मलिक से मिलवाया और 9.60 लाख रुपए नौकरी के नाम पर ले लिए। उसके बाद बच्चों को दिल्ली में फर्जी जॉइनिंग लेटर देकर फर्जी ट्रेनिंग कराया। उसके बाद से सभी गायब हो गए। पीड़ित एसपी के यहां एप्लीकेशन देकर मुकदमा दर्ज कराने की गुहार लगाया। एसपी के आदेश पर थाना महराजगंज में अपराधियों के खिलाफ कई धाराओं में 467, 468, 471, 420, 406, 506 में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। थानाध्यक्ष ओमप्रकाश पांडे ने कहा कि कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।