#JaunpurNews : रामपुर : मड़हे में सो रहे व्यक्ति पर हमला | #NayaSaveraNetwork
- अज्ञात के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
- प्रथम दृष्टया जानवर का हमला मान रही पुलिस
नया सवेरा नेटवर्क
रामपुर, जौनपुर। रामपुर थाना क्षेत्र के सिरौली आशापुर गांव में जंगली जानवरों के हमले से एक व्यक्ति घायल हो गया। हमला शुक्रवार की आंधी रात में उस समय हुई जब वह व्यक्ति अपने मड़हे में सो रहा था। जानकारी के अनुसार सिरौली आशापुर निवासी जगन गौतम रात में अपने मड़हे में सो रहा था कि शुक्रवार की आधी रात को संदिग्ध परिस्थितियों में वह घायल हो गया। जगन गौतम द्वारा तेजी से चिल्लाने के बाद उनकी पत्नी सरोजा देवी घर के अंदर से टॉर्च लेकर बाहर निकली और मड़हे में गई तो वह अपने पति को घायल देखकर हतप्रभ रह गई। उनके पति के हाथ और सिर पर गंभीर चोटे थी। ऐसा लग रहा था कि किसी जंगली जानवर ने उसके ऊपर हमला कर मांस को नोच लिया था और वह घायल होकर कराह रहा था। पत्नी के चिल्लाने के बाद आसपास के लोग भी जुट गए और इस आशंका से की कोई जगन गौतम के ऊपर हमला करने का प्रयास किया। रात में ही हमलावर की काफी तलाश किया गया लेकिन कोई दिखाई नहीं पड़ा। इसके बाद लोगों ने आशंका व्यक्त किया कि किसी जंगली जानवर ने जगन गौतम के ऊपर हमला किया होगा और जगन गौतम के चिल्लाने के बाद वह भाग गया जिसके कारण पता नहीं चल पा रहा है।
सूचना पर रामपुर थानाध्यक्ष मनोज पांडेय पुलिस फोर्स के साथ रात में ही घटनास्थल पर पहुंचे और आसपास काफी तलाश किया उन्होंने खेतों में भी देखा तो जानवरों के पैर के निशान मिल रहे थे इसलिए उन्होंने भी आशंका व्यक्त किया कि कोई जंगली जानवर ने जगन के ऊपर हमला कर भाग गया होगा। पुलिस ने रात में ही घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर पहुंचाया जहां से बेहतर उपचार के लिए परिजन भदोही स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। फिलहाल पुलिस के ऊपर उंगली न उठे इसलिए उन्होंने रात में ही अज्ञात हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दिया है।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News