#JaunpurNews : रामकेवट संवाद सुनकर दर्शक हुए भाव-विभोर | #NayaSaveraNetwork



  • गोपीपुर की रामलीला में राम केवट का भव्य मंचन किया गया

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। सिरकोनी ब्लाक के अंतर्गत गोपीपुर गांव में 177  वर्ष से हो रही ऐतिहासिक बुढ़वा बाबा रामलीला समिति के तत्वावधान मे गुरुवार की रात की रामलीला में रामकेवट संवाद, सीता हरण लीला का भाव पूर्ण मंचन हुआ। गुरुवार रात की रामलीला का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व विधायक हरेंद्र प्रताप सिंह ने फीता काटकर व मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉक्टर उत्तम गुप्ता ने राम, लक्ष्मण, सीता की आरती उतार कर किया।
इस मौके पर अमरेश रतन सिंह ने  कहा कि राम के आदर्शों को हर व्यक्ति को अपने अंदर समाहित करना चाहिए और सदैव सत्य के मार्ग पर चलना चाहिए।



रामलीला मंचन में रामकेवट संवाद में ‘मांगी नाव न केवट आना कहहूं तुम्हार मरम न हम जाना’ संवाद सुनकर पंडाल में श्रोता भावुक हो उठे। केवट भगवान राम के वन जाते समय प्रभु राम से यह बात कहता था। राजा दशरथ ने कैकेयी के चारों वचनों को पूरा करने के लिए राम वन गमन को विवश हो जाते हैं। तब राम से खुद वन गमन का प्रस्ताव मान लेते हैं। महाराज दशरथ को समझाते हैं और सीता व लक्ष्मण के साथ स्वयं मंत्री सुमंत के साथ प्रस्थान कर जाते हैं। अयोध्या की सीमा से सुमंत को वापस कर देते हैं और उसके बाद खुद वहीं से पैदल चलकर नदी के पास पहुंचते हैं। नदी पार करने के लिए केवट को बुलाया। केवट आने पर प्रभू राम को पहचान जाता है और नदी पार कराने से मना कर देता है। प्रभू राम कारण पूछते हैं तो केवट कहता है कि आपको बैठाने से मेरा नौका औरत बन जायेगी तो मैं क्या करूंगा इसलिए आपके पांव को पखारने के बाद ही बैठा सकता हूं। फिर प्रभु राम के सहमत से वह उनके पांव को पखार कर नौका में बैठाकर नदी पार कराया। यह मंचन देख दर्शक भाव-विभोर हो गये। दर्शकों ने जय श्री राम के नारे लगाये जिससे पूरा पण्डाल भक्तिमय हो गया। दूसरे दृश्य में रावण द्वारा सीता का हरण मंचन हुआ और उसी दौरान मां सीता को बचाने के लिए जटायूं और रावण का युद्ध हुआ जिसे देखकर दर्शक रोमांचित हो उठे। रामलीला का संचालन अमित सिंह जुगनू ने किया।

इस मौके पर प्रबंधक संतोष सिंह दादा, अध्यक्ष प्रधान आरती अखिलेश सिंह, सत्यपाल सिंह सत्तू, डायरेक्टर मनोज सिंह महाजन, पूर्व प्रधान मनोज सिंह, महामंत्री शिव शंकर सिंह बचानू,अजय सिंह ,संजू गुप्ता, अनिल सिंह,धीरज सिंह,विपिन सिंह पिंटू, छोटे लाल सिंह मास्टर, रजनीश चौबे, मुकेश सिंह, आशीष चौबे, अनुज सिंह, भीम यादव संतोष सिंह गुड्डू,शैलेश यादव, हीरालाल गुप्ता व प्रभाकर सिंह योगी उपस्थित रहे।






*GRAND OPENING OF RAJDARBAR A FAMILY RESTAURANT in RajMahal Jaunpur | Contact us - 7310100951, 7310100952, 7310100953 | #NayaSaveraNetwork*
Ad



*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन





नया सबेरा का चैनल JOIN करें