#JaunpurNews : मटरू बिंद की हिरासत में मौत पर सवाल | #NayaSaveraNetwork

  • मानवाधिकार आयोग ने दर्ज की शिकायत

नया सवेरा नेटवर्क

शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली में हिरासत में हुई मटरू बिंद की मौत का मामला अब राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग तक पहुंच चुका है। इलाहाबाद हाईकोर्ट के अधिवक्ता डॉ गजेंद्र सिंह यादव की पैरवी के बाद आयोग ने इस मामले को संज्ञान में लिया और जांच के आदेश दिए हैं। आयोग द्वारा डायरी संख्या के तहत इस शिकायत को दर्ज किया गया है, जो पुलिस हिरासत में हुई मौतों से जुड़े मामलों में न्याय दिलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
गौरतलब है कि मटरू बिंद की मौत को लेकर घटना के बाद से ही परिजन पुलिस पर हत्या का आरोप लगा रहे है जबकि पुलिस इसे आत्महत्या बताने पर जोर दे रही थी। अधिवक्ता गजेंद्र सिंह यादव ने इस मामले में स्पष्ट रूप से कहा कि पुलिस की शुरूआती जांच में जो लापरवाही और तथ्यों को छिपाने की कोशिश की गई, वह संदेह को और गहरा करती है। इस घटना में मृतक के परिजनों का कहना है कि पुलिस ने मटरू बिंद को जानबूझकर प्रताड़ित किया जिसके परिणामस्वरूप उसकी मौत हुई।
मानवाधिकार आयोग द्वारा दर्ज की गई यह शिकायत इस बात की पुष्टि करती है कि अब इस मामले में सिर्फ पुलिस के दावे के आधार पर न्याय नहीं होगा, बल्कि एक निष्पक्ष जांच की उम्मीद की जा रही है। अधिवक्ता गजेंद्र सिंह यादव ने आयोग से मांग की है कि इस मामले में शामिल पुलिसकर्मियों की भूमिका की गहराई से जांच की जाए ताकि मटरू बिंद के परिवार को न्याय मिल सके।

*सेवा भारती जौनपुर, काशी प्रान्त द्वारा आयोजित | यमदग्नि ऋषि की पावन धरा जौनपुर में पहली बार अंर्तराष्ट्रीय राम कथा मर्मज्ञ | कथा व्यास पूज्य श्री प्रेमभूषण ज़ी महाराज | भव्य कलश यात्रा दिनांक - 09 नवम्बर शनिवार सुबह 10 बजे से गोपीघाट, केरारबीर, चहारसू, पालिटेक्निक बी. आर. पी. कॉलेज | कथा स्थल कथा- 10 नवम्बर रविवार से 16 नवम्बर शनिवार तक स्थान : बी.आर.पी. कॉलेज मैदान, जौनपुर | प्रायोजक- श्री ज्ञान प्रकाश सिंह | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान - गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | प्रत्येक 10 ​हजार तक की खरीद पर पाएं लकी ड्रा कूपन | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा जौनपुर | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सद्भावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर | 9838545608, 7355037762, 8317077790 | Naya Savera Network*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें