#JaunpurNews : ग्राम प्रधान की अभद्रता से क्षुब्ध होकर लेखपाल ने दर्ज कराया मुकदमा | #NayaSaveraNetwork
- अवैध कब्जा रूकवाने से तिलमिला उठे प्रधान
- आरोप: लेखपाल कार्यालय पहुंचकर गाली—गलौज कर कुर्सी से मारने को दौड़ाया
विनोद कुमार
केराकत, जौनपुर। सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा को रोके जाने से तिलमिलाये ग्राम प्रधान ने अपने ही गांव के लेखपाल के साथ गाली गलौज की और कुर्सी उठाकर मारने के लिए दौड़ा लिया। लेखपाल की तहरीर पर पुलिस ने ग्राम प्रधान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पूरा मामला केराकत तहसील क्षेत्र के एकौनी गांव का है। गांव के लेखपाल इन्द्रेश यादव ने बताया कि ग्राम प्रधान झूरी यादव तालाब के गाटा संख्या 280 और भीटा खाता संख्या 281 की भूमि पर पक्का निर्माण कराकर अवैध कब्जा कर रहे थे जिसकी जानकारी होने पर उन्होंने बीते सोमवार को मौके पर पहुंचकर रूकवा दिया।
शिकायत है कि अवैध कब्जा रोके जाने से ग्राम प्रधान झूरी यादव तिलमिला गये। वे तहसील मुख्यालय स्थित लेखपाल कार्यालय पहुंचकर लेखपाल इन्द्रेश यादव को गालियां दीं और कुर्सी उठाकर मारने के लिए दौड़ा लिया। साथी लेखपालों ने बीच—बचाव कर किसी प्रकार मामला शान्त कराया।घटना से क्षुब्ध होकर पीड़ित लेखपाल ने केराकत कोतवाली में पहुंच ग्राम प्रधान के खिलाफ नामजद तहरीर दी जिसकी जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 131, 352, 351 (2) तथा 326(e) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं ग्राम प्रधान की हरकत से लेखपालों में रोष का माहौल व्याप्त है।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News