#JaunpurNews : नाबालिग से जन्मे नवजात के मामले में आया नया मोड़ | #NayaSaveraNetwork

  • डिलवरी के बहाने दिल्ली लेकर जाकर किया गया रेप
  • कई लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ


अजय विश्वकर्मा/विरेन्द्र यादव
सिद्दीकपुर, जौनपुर। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करंजाकला में एक नाबालिग को नवजात बच्ची का जन्म हुआ। जन्म होते हुये नाबालिग ने उसका सौदा कर दिया लेकिन उसे मामले पर नया मोड़ आ गया है। गरीबी का फायदा उठाते हुए कुछ लोगों ने पत्नी के डिलीवरी के नाम पर नाबालिग को एक साल पूर्व दिल्ली ले जाकर किया था रेप जिस पर किशोरी ने सरायख्वाजा पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। जानकारी के अनुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करंजाकला मे अविवाहित नाबालिग ने नवजात बच्ची को जन्म दिया जिसके बाद नाबालिक किशोरी ने किसी के स्टाफ नर्स के माध्यम से उसे बच्ची का सौदा करते हुए उसे बेच दिया। बाद में कई लोग उसके खरीदार सामने आ गये जिस पर हंगामा हो गया। अधिकारियों के संज्ञान में आते ही आते हुये दुधौरा गांव में बेची नवजात को फिर वापस मनाया गया।




चिकित्सा प्रभारी डा. आनन्द प्रकाश ने इस मामले की सूचना सरायख्वाजा पुलिस को दी। पुलिस ने पीड़िता की निशानदेही पर 3 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दिया। उधर सीएमओ ने दो टीमों का गठन कर दिया। पीड़िता ने कई अधिकारियों को अपनी पीड़ा बताते हुये वीडियो पर बयान दिया। पीड़िता के बयान पर इस घटना के मामले पर नया मोड़ आ गया। एक वर्ष पूर्व 3 लोग पत्नी की डिलवरी के बहाने व नौकरी के नाम पर दिल्ली लेकर गये थे। 9 महीना पहले और जहां उसके साथ कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ डालकर उसके साथ रेप किया जिसके बाद होश आने पर वह समझ नहीं पायी, उसके साथ क्या हुआ है। 4 महीने बाद पता चला कि वह गर्भवती हो गयी है।
दिल्ली ले जाने वालों ने कुछ पैसे देकर उसे चुप कर दिया। उसके बाद वह गरीबी के चलते अपने गर्भ का सौदा की है और रविवार को इस हालत में पहुंच गयी। पीड़िता का कहना है कि नौकरी व पैसे की लालच में दिल्ली गयी थी। वहीं मेरे साथ दुराचार किया गया, उसमें महिला समेत 3 लोग शामिल थे जिस पर लिखित हमने पुलिस को तहरीर दे दिया है। कार्यवाही की मांग किया है।

दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं | Hero | शुभ मुहूर्त आया | हीरो साथ लाया | इलेक्ट्रिक स्कूटर पर 40,000/- तक की छूट | HF Deluxe पर 5,500/- की नकद छूट | 1100 से बुकिंग प्रारंभ | हीरो की हर बुकिंग पर पाएं मिल्टन का 5 लीटर का वाटर कूलर | डिलीवरी पर पाएं मिल्टन का कैसेरोल | 90% फाइनेंस की सुविधा उपलब्ध | डाउन पेमेंट मात्र 8999/- | 15 मिनट में फाइनेंस | सिर्फ आधार कार्ड से फाइनेंस | फिर देर किस बात की जल्द कीजिए और सम्पर्क कीजिए ऑटो व्हील्स हीरो जहांगीराबाद जौनपुर मो. 9289922089, अहमद खां मण्डी पॉलीटेक्निक चौराहा, जौनपुर, मो. 9076609344 | वेंकटेश्वर ऑटो मोबाइल विशेषरपुर पचहटियां जौनपुर मो. 9289922740  | #NayaSaveraNetwork
Ad


*धनतेरस एवं दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं | पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान | गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | Grand GOLD & Diomond Exhibition 27 Oct, 28 Oct, 29 Oct & 30 Oct 2024 | 78 वर्षों का विश्वास |  #NayaSaveraNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें