#JaunpurNews : समोधपुर पीजी कॉलेज में गांधी जी एवं शास्त्री जी की जयंती पर स्वच्छता कार्यक्रम का हुआ आयोजन | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

सुईथाकला, जौनपुर। गांधी स्मारक पीजी कॉलेज समोधपुर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती बुधवार को 'सेवा पखवाड़ा' के अंतर्गत स्वच्छता अभियान चलाया गया। स्वच्छता अभियान के अंतर्गत शिक्षकों, शिक्षक कर्मचारी व छात्र-छात्राओं ने उत्साह के साथ महाविद्यालय के प्रांगण के साफ-सफाई की। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई। तत्पश्चात् राजनीति विज्ञान के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अरविंद कुमार सिंह ने छात्र-छात्राओं को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की स्वाधीनता आंदोलन में भूमिका को बताया।

#JaunpurNews : समोधपुर पीजी कॉलेज में गांधी जी एवं शास्त्री जी की जयंती पर स्वच्छता कार्यक्रम का हुआ आयोजन | #NayaSaveraNetwork

उन्होंने बताया कि राष्ट्र के लिए उन्होंने अनेक आंदोलन चलाए। उनके दो प्रमुख हथियार सत्य और अहिंसा थे। उन्हें राष्ट्रपिता की उपाधि सुभाष चंद्र बोस ने दिया। उनकी जयंती पर पूरे विश्व में अहिंसा दिवस मनाया जाता है। लाल बहादुर शास्त्री को याद करते हुए उन्होंने कहा कि शास्त्री जी ने जय जवान, जय किसान का नारा दिया और खाद्य संकट उत्पन्न होने पर लोगों से व्रत रहने का आह्वान किया। कार्यक्रम में डॉ पंकज सिंह, डॉ नीलमणि सिंह, डॉ लालमणि प्रजापति, सत्य प्रकाश सिंह, डॉ. वंदना तिवारी, जितेंद्र सिंह, डॉ. विष्णु कांत त्रिपाठी व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।


#JaunpurNews : समोधपुर पीजी कॉलेज में गांधी जी एवं शास्त्री जी की जयंती पर स्वच्छता कार्यक्रम का हुआ आयोजन | #NayaSaveraNetwork


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


*पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान - गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | प्रत्येक 10 ​हजार तक की खरीद पर पाएं लकी ड्रा कूपन | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा जौनपुर | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सद्भावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर | 9838545608, 7355037762, 8317077790 | Naya Savera Network*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें