#JaunpurNews : भारत में परिवर्तन की जरूरत : निश्चलानंद महाराज | #NayaSaveraNetwork
- भारत बनेगा अखंड, हिंदू हिंदुत्व को बचाने में सार्मथ्य होगा
- टीडीपीजी कॉलेज के बलरामपुर हाल में दो सत्र में चली धर्मसभा
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। राष्ट्रोत्कर्ष अभियान यात्रा के अंतर्गत धर्मसभा के तहत टीडीपीजी कॉलेज के बलरामपुर हाल में आयोजित कार्यक्रम में गोवर्धन मठ जगन्नाथ पुरी के पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि भारत में परिवर्तन की जरूरत है। भारत के हित में गोरक्षा जरूरी है इसलिए गो हत्या पर पूर्णत: लगाम लगना चाहिए। राजनीति में राजनेताओं के शब्दभेदी बाण उन्माद की परिभाषा को चरितार्थ करते हैं। धर्म और कर्म में अंतर के संदर्भ में उन्होंने कहा कि धर्म कर्म है और कर्म धर्म है। विधि विधान से अपने कर्मों को करने पर ही फल की इच्छा करनी चाहिए जब कर्म अच्छा रहेगा तो फल भी अच्छा मिलेगा। संध्या का त्याग करना उचित है की नहीं? इस सवाल के जवाब में शंकराचार्य जी ने कहा कि संध्या का त्याग करना उचित नहीं है क्योंकि शाम को भी पूजा पाठ और भजन कीर्तन होना चाहिए।
सनातन परंपरा के मुताबिक मठ-मंदिर को शंकराचार्यों को सौंपा देना चाहिए लेकिन शासन की पराकाष्ठा का अहंकार है। उन्होंने कहा कि माता-पिता की सेवा करना सबसे बड़ा धर्म है। इस पृथ्वी पर जो भी इंसान अपने माता-पिता की सेवा नहीं की, उसका जीवन व्यर्थ है। मातृशक्ति सुरक्षित रहे, इस पर भी विशेष ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जैसा आप व्यवहार दूसरों से चाहते हैं वैसा ही व्यवहार स्वयं करें। ऐसा न करने वाला व्यक्ति ही धोखा खाता है। उन्होंने कहा कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग था और रहेगा। भारत अखंड भारत होगा और हिंदू अपने अस्तित्व को बचाने में समर्थ होगा। ब्राह्मण कुल में पैदा होने के बाद ब्राह्मण को क्या करना चाहिए जिससे उनका ब्राह्मत्व कायम रहे? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कम से कम एक माला का जाप करना चाहिए और गायत्री मंत्र का उच्चारण करना चाहिए। दो सत्रों में सवाल-जवाब का सिलसिला चला, इसी तरह का सोमवार को भी कार्यक्रम टीडीपीजी कॉलेज के बलरामपुर हाल में चलेगा। इस मौके पर भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह, राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी, माउंट लिट्रा जी स्कूल के निदेशक अरविंद सिंह, टीडीपीजी कॉलेज के प्रबंधक राघवेंद्र प्रताप सिंह, डॉ. आलोक सिंह, डॉ. तेज सिंह, डॉ. बीएस उपाध्याय, नवीन सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता दुष्यंत सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News