#JaunpurNews : सावधान! कहीं आपका टाटा नमक नकली तो नहीं, जौनपुर में 550 किलो नकली नमक जब्त | #NayaSaveraNetwork
- पतंजलि का नकली तेल भी बरामद, 2 गिरफ्तार
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। इंसानियत के दुश्मनों ने अपना जेब भरने के लिए दूसरों की जान को दांव पर लगाने में जरा भी गुरेज नहीं कर रहे है। कुछ ऐसा ही मामला जलालपुर थाना क्षेत्र में प्रकाश में आया है। यहां पर टाटा नमक की भारी खेप बरामद हुई है। इसके साथ ही सरसो का तेल पतंजली कच्ची घानी भी बरामद हुआ है। पुलिस ने 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है।
थानाध्यक्ष जलालपुर रामाश्रय राय के निर्देशन में वरिष्ठ उप निरीक्षक रामनेवास मय हमराह कर्मचारीगण के साथ चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वाहन वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए क्षेत्र में मामूर थे। इस दौरान सूचना मिली कि नकली नमक और तेल बेची जा रही है। मनीष गुप्ता पुत्र कन्हैया गुप्ता पता कमरा नं. 07 शान्ति नगर दशवन्त चाल का जुबाडा थाना तुलीज नालासोपारा पालघर मुम्बई वर्तमान नियुक्ति पद मेसर्स टाटा कन्ज्यूमर प्रोडक्टस लिमिटेड के साथ पुलिस ने अभियुक्तगण धीरेन्द्र कुमार पटेल पुत्र श्याम शंकर पटेल निवासी मेघपुर पूरेव थाना जलालपुर और कल्लू गुप्ता बेनी प्रसाद गुप्ता निवासी प्रधानपुर थाना जलालपुर को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से 11 बोरी नकली नमक प्रत्येक बोरी में 50 KG कुल 550 पैकेट, टाटा प्रिमियम टी 200 ग्राम का भरा हुआ 51 पैकेट नकली, एक लीटर सरसो का तेल पतंजली कच्ची घानी कुल 119 बोतल नकली बरामद किया गया।
बरामदगी-
1.नकली 11 बोरी नमक प्रत्येक बोरी मे 50 KG कुल 550 पैकेट
2.नकली टाटा प्रिमियम टी 200 ग्राम का भरा हुआ 51 पैकेट
3.नकली एक लीटर सरसो का तेल पतंजली कच्ची घानी कुल 119 बोतल
गिरफ्तार करने वाली टीम
1.मनीष गुप्ता पुत्र कन्हैया गुप्ता पता कमरा नं0 07 शान्ति नगर दशवन्त चाल का जुबाडा थाना तुलीज नालासोपारा पालघर मुम्बई वर्तमान नियुक्ति पद M/S Tata consumer products Limited
2.व0उ0नि0 रामनेवास, हे0का0 भानु सिंह, हे0का0 लव सिंह, का0 प्रभात मौर्या थाना जलालपुर जनपद जौनपुर।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News