#JaunpurNews : जौनपुर सीनियर वालीबॉल चैम्पियनशिप (महिला/पुरूष) सम्पन्न | #NayaSaveraNetwork

  • जय सिंह बाबा ने किया उद्घाटन तो लाल बहादुर यादव ने किया समापन
  • कड़े मुकाबले में दयालापुर को हराकर गंगापुर ने खिताब किया अपने नाम
  • प्रतियोगिता के महिला वर्ग में अटौली विजेता एवं तियरा रही उप विजेता

नया सवेरा नेटवर्क
बदलापुर, जौनपुर। जिला वालीबॉल संघ जौनपुर (सम्बद्ध उ0प्र0 वालीबाॅल एसोसिएशन) के दिशा निर्देशन में जौनपुर सीनियर वालीबॉल चैम्पियनशिप (महिला/पुरूष)—2024 प्राथमिक विद्यालय तियरा में हुआ। मुख्य अतिथि जय सिंह बाबा प्रबन्धक राजा हरपाल सिंह पीजी कालेज सिंगरामऊ ने फीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। पुरस्कार वितरण व समापन समारोह के मुख्य अतिथि लाल बहादुर यादव पूर्व विधायक रहे जिन्होंने विजेता व उप विजेता टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। विशिष्ट अतिथि महेन्द्र यादव, अशोक सिंह, संदीप यादव, कमलदेव तिवारी, संगीता यादव, राम मनोरथ, अनिल यादव प्रधानाचार्य, रमाशंकर यादव पूर्व जिला पंचायत सदस्य रहे। चैम्पियनशिप में महिला वर्ग की 3 टीम वालीबॉल क्लब तियरा, पूर्व माध्यमिक विद्यालय अटौली व सनबीम स्कूल जौनपुर रही जिसमें अटौली फाइनल विजेता व तियरा उप विजेता रही। इसी तरह पुरुष वर्ग में 12 टीम रहीं जिनमें गंगापुर केराकत, डेहरी केराकत, वीरभानपुर, धनियामऊ, तिलक क्लब जौनपुर, सिरकोनी, दयालापुर, अतरौरा, तिसौली, पोटरिया, इन्दिरा गांधी स्टेडियम व बरपुर ने प्रतिभाग किया। सभी मैच नाक आउट आधार पर खेला गया। प्रथम सेमी फाइनल गंगापुर व तिसौली के बीच खेला गया जिसमें गंगापुर ने 25—18 से जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। 


दूसरा सेमीफाइनल दयालापुर व अटौली के बीच कड़ी टक्कर हुई। दयालापुर ने 25—23 से मैच अपने नाम किया। फाइनल मैच गंगापुर व दयालापुर के बीच खेला गया जिनमें एक—एक अंक की लडाई होती रही। अन्त में गंगापुर ने 26—24 से मैच जीतकर 2024 का खिताब अपने नाम किया। 12 पुरूष व 12 महिला खिलाड़ियों का चयन करके यूपी चैम्पियनशिप के लिये घोषित की जायेगी। मैच में निर्णायक की भूमिका में जितेन्द्र सिंह, गीता प्रजापति, वीरेन्द्र यादव, अंशुमान, रतन सिंह, विक्रम सिंह, लाल प्रताप यादव रहे। 


सलेक्टर के रूप में आजाद चन्द्रशेखर उपाध्याय रहे। आयोजन अध्यक्ष उमाशंकर यादव व कोषाध्यक्ष संतोष त्रिपाठी ने सबका स्वागत किया। आभार आयोजन सचिव सुरेश यादव व जिलाध्यक्ष अश्वनी सिंह ने व्यक्त किया। सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन जिला वालीबॉल संघ जौनपुर के सचिव विजय सिंह बागी ने किया।

तेज डायग्नोस्टिक सेंटर | नईगंज तिराहा, कुमार पेट्रोल पम्प के सामने, जौनपुर | मो. 7388463806
Ad

वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से धनतेरस एवं दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network Ad
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें