#JaunpurNews : लेखपाल व सचिव की शह पर नवीन परती की जमीन कब्जा करने का आरोप | #NayaSaveraNetwork
तामीर हुसैन
जौनपुर। केराकत तहसील क्षेत्र के लुखरूरी जमुवारी निवासी राम प्रसाद पाल का आरोप है कि नवीन परती भूमि पर प्रार्थी के पूर्वजों द्वारा कच्ची बखरी बनायी गयी थी। पीड़ित का पूरा परिवार उसी कच्ची मिट्टी की बखरी में रहता था। बखरी गिरने के बाद सभी लोग अपने बंटवारे की जमीन पर मड़हा रखकर रहने लगे। पीड़ित दो भाई हैं। पीड़ित पूरी जमीन में 1/2 का हिस्सेदार है। गिरी बखरी पर पीड़ित जब अपने हिस्से की जमीन में घर बनाने गया तो लेखपाल द्वारा पीड़ित का घर नहीं बनने दिया गया। हल्का लेखपाल ने बताया कि नवीन परती की सरकारी जमीन है जिस पर कोई निर्माण नहीं होगा।
पीड़ित इस जमीन के सम्बन्ध में एक मुकदमा न्यायालय सिविल जज (जू०डि०) शाहगंज की अदालत में दाखिल किया है जो विचाराधीन है। इधर बीते 15 अक्टूबर को जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी केराकत सहित अन्य अधिकारीगण व पूरा पुलिस विभाग मौके पर मौजूद था। मौके पर उपजिलाधिकारी केराकत ने कहा कि नवीन परती की भूमि में मड़हा व पतरा हटा लिया जाय और पूरी जमीन खाली कर दी जाय। कानूनगो व लेखपाल से उपजिलाधिकारी ने मौके पर कहा था कि नवीन परती भूमि से कब्जा हटाकर जमीन खाली करा दी जाय।
इसके बाद भी हल्का लेखपाल नवीन परती की भूमि पर सरकारी आवास व मकान बनवाने पर आमादा है जबकि जिलाधिकारी ने पीड़ित एवं उसके भाई सुखदेव पाल से गले भी मिलवाया लेकिन इसके बावजूद भी हल्का लेखपाल व कानूनगो नवीन परती की भूमि पर निर्माण कराने पर आमादा हैं। हल्का लेखपाल ने पीड़ित से चैलेंज भी किया है कि शनिवार से नवीन परती की भूमि पर सरकारी आवास व मकान का निर्माण करवाया जायेगा। देखता हूं कि कौन रोकता है?
पीड़ित ने कहा कि जिलाधिकारी से आपकी शिकायत करूंगा तो उसने कहा कि बहुत जिलाधिकारी देखा हूं जिसके बाद से पीड़ित भयभीत हो गया है। इस सम्बन्ध में पूछे जाने पर लेखपाल ने बताया कि कार्य रुकवाने का कार्य किया गया था लेकिन कानूनगो ने निर्देश देते हुए कार्य फिर से शुरू करवा दिया है। वहीं कानून गो ने बताया कि काम रुकवा दिया गया है लेकिन कार्य अभी भी जारी है।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News