#JaunpurNews : पति की लम्बी आयु के लिये महिलाओं ने रखा करवा चौथ व्रत | #NayaSaveraNetwork
बिपिन सैनी
चौकियां धाम, जौनपुर। मां शीतला चौकियां धाम में रविवार को सैकड़ों सुहागिन महिलाओं ने पति की लंबी आयु के लिए निर्जला व्रत रख करवा चौथ पूजन किया। करवा चौथ के पूरे दिन निर्जला उपवास रहकर शाम में 16 श्रृंगार कर पूजन थाल सजाकर सामूहिक रूप से महिलाएं शीतला माता रानी का दर्शन कर करवा चौथ की पूजा की। चौथ की रात में चंद्रमा को चलनी से देख अर्घ्य देकर अपने पति की भी पूजा की। सुहाग का दीपक सदा जलता रहे लंबी आयु की मंगलकामना की। चलनी की ओट से पति को देखकर उनके हाथों से पानी पीकर आशीर्वाद प्राप्त कर व्रत पूर्ण किया। करवा चौथ व्रत पूजन सनातन धर्म का एक प्रमुख त्योहार है। शास्त्रों के अनुसार कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चन्द्रोदय व्यापिनी चतुर्थी को मनाया जाता है। इस पर्व पर सुहागिन स्त्रियाँ पति की दीर्घायु, स्वास्थ्य एवं सुख शान्ति सौभाग्य की प्राप्ति के लिए निराहार रहकर चन्द्रोदय की प्रतीक्षा करती हैं और शाम को चंद्रमा दर्शन के उपरांत भोजन करती हैं।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News