#JaunpurNews : सबरहद का दशहरा मेला भव्यतापूर्ण ढंग से सम्पन्न | #NayaSaveraNetwork

  • शहीद पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव की स्मृति में हुआ दशहरा मेला
  • लंकाधिपति के दहन होते ही गगनभेदी नारे जय श्रीराम से गुंजायमान हुआ गगन

नया सवेरा नेटवर्क
शाहगंज, जौनपुर। स्थनीय नगर के सबरहद गांव का ऐतिहासिक दशहरा मेला श्रीराम लीला समिति द्वारा रविवार को सम्पन्न हुआ। असत्य पर सत्य की विजय रुपी भवसागर को पार कर प्रभु श्रीराम ने लंकाधिपति रावण का वध किया। जैसे ही पुतले को दहन किया गया, पूरा गगन जय श्रीराम के नारों से गुंजायमान हो उठा। इस दौरान पुलिस व समिति के लोग व्यवस्था सुदृढ़ करने में जी-जान से जुटे रहे। शहीद पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव अनवरत कई वर्षों से श्रीराम लीला समिति के अध्यक्ष रहे। 5 माह पूर्व इनकी निर्मम हत्या गांव में ही कर दी गई थी। उन्हीं को इस वर्ष की लीला मंचन समर्पित है।




अध्यक्षता समिति अध्यक्ष संतोष श्रीवास्तव ने किया। संचालन उपाध्यक्ष अमित श्रीवास्तव ने किया। मेला व्यवस्था प्रबंधक पारितोष श्रीवास्तव ने किया। लक्ष्मण मेघनाथ युद्ध, लक्ष्मण शक्ति, कुंभ करण वध, राम रावण युद्ध मंचन के बाद लीला मंचन के उपरांत रावण दहन किया गया। इस दौरान अपार भीड़ उमड़ी रही। मालूम रहे कि ऐतिहासिक दशहरा मेला में गांव व क्षेत्र की महिलाएं पुरुष बच्चे मेला देखने पहुंचे। मेले में खेलकूद हेतु झूला लगाया गया था। मेले में सौन्दर्य सामग्री, जलेबी, मिठाई, बच्चों के खिलौना आदि खूब बिक्री हुआ।
इस दौरान अध्यक्ष संतोष श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष अमित श्रीवास्तव, प्रबंधक पारितोष श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष अतुल श्रीवास्तव, निर्देशक कमला विश्वकर्मा, महामंत्री सुधांशु श्रीवास्तव, मीडिया प्रभारी अर्पित श्रीवास्तव, तपन सोनी, पवन तनय जायसवाल आदि मौजूद रहे।

*पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान | गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | Grand GOLD & Diomond Exhibition 27 Oct, 28 Oct, 29 Oct & 30 Oct 2024 | 78 वर्षों का विश्वास | #NayaSaveraNetwork*
Ad

*GRAND OPENING OF RAJDARBAR A FAMILY RESTAURANT in RajMahal Jaunpur | Contact us - 7310100951, 7310100952, 7310100953 | #NayaSaveraNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें