#JaunpurNews : स्कूल से घर जा रहे छात्र को मनबढ़ों ने लोहे के राड से किया घायल | #NayaSaveraNetwork
- पीड़ित की शिकायत पर 8 हमलावरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। नगर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के पांडेय पुरुषोत्तमपुर गांव के पास स्कूल से घर जा रहे छात्र के ऊपर मनबढ़ों ने लोहे की राड से हमला कर दिया जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के तियरी गांव निवासी हिमांशु यादव लाइन बाजार थाना क्षेत्र के अकबरपुर आदम स्थित कमला नेहरू इंटर कालेज में पढ़ता है। शुक्रवार शाम को लगभग 1 बजे हिमांशु स्कूल से घर के लिये निकला। जैसे ही वह पांडेय पुरुषोत्तमपुर के पास पहुंचा तभी पहले से ही घात लगाये 8 मनबढ़ युवकों ने उसके ऊपर लोहे की राड व डण्डे से हमला कर दिया। हमले में हिमांशु (17 वर्ष) का सर फट गया जिसको देख पहुंचे स्थानीय लोगों घायल छात्र को उपचार हेतु जिला अस्पताल भिजवाया। वहीं जानकारी होने पर पहुंची पुलिस ने घायल की तहरीर पर अभ्युदय प्रताप मौर्य, उत्कर्ष साहू सहित 8 के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News