#JaunpurNews : पूर्वांचल के प्रसिद्ध गहना कोठी प्रतिष्ठान पर लगेगी 4 दिवसीय ज्वेलरी प्रदर्शनी | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। नगर के कोतवाली चौराहा व सद्भावना पुल स्थित गहना कोठी फर्म द्वारा दीपावली व धनतेरस पर ग्राहकों के उत्साह को बढ़ाने के लिये 4 दिवसीय ज्वेलरी प्रदर्शनी का आयोजन करने जा रहा है। इस एक्जीबिशन में फर्म अपने ग्रहकों मेकिंग चार्ज में विशेष छूट के साथ ही खरीदारी पर उपहार भी दिया जा रहा है। इस प्रदर्शनी 27 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक यानी की धनतेरस के एक दिन बाद तक चलेगा।
फर्म के अधिष्ठाता विनीत सेठ एवं विवेक सेठ ‘मोनू’ ने संयुक्त रूप से बताया कि यह ज्वेलरी प्रदर्शनी त्योहारों को देखते हुये लगाया जा रहा है जिसमें हम अपने ग्राहकों को 50 हजार से अधिक की खरीद पर निश्चित उपहार भी देंगे। डायमण्ड की जेवरों पर मेकिंग चार्ज बिल्कुल भी नहीं लग रहा है।
विनीत सेठ ने बताया कि हमारा फर्म बीएसआई एचयूआईडी हालमार्क वाले शुद्ध सोने, आईजीआई द्वारा परखे प्रमाणित हीरे, जिम्मेदारी से निर्मित सोने युक्त है। इसी क्रम में फर्म के अधिष्ठाता विनीत सेठ ने बताया कि हमारा फर्म सम्पूर्ण पारदर्शिता, बॉयबैक की गारण्टी व आजीवन फ्री मेंटेनेंस का भरोसा दिलाता है। यही कारण है कि हम 48 वर्षों से अपने ग्राहकों के दिलों पर राज करते हैं।
विनीत सेठ ने अपने ग्राहकों से अपील किया कि 4 दिन के लिये लगाये जा रहे विशेष प्रदर्शनी में आकर विशेष छूट का लाभ लें जिससे हमे भी संतुष्टी हो कि इससे हमारा अपना कोई वंचित न रह जाय। कई बार यह होता है कि प्रदर्शनी पर मिलने वाले छूट का लाभ लोग बाद तक लेना चाहते हैं जबकि यह सम्भव नहीं होता, क्योंकि हम अपने ग्राहकों को हर हद तक संतुष्ट रखना चाहते हैं और इन अवसरों पर आभूषणों की बिना मार्जिन के ही बिक्री कर दी जाती है।
![]() |
Ad |
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News