#JaunpurNews : जफराबाद : महिलाओं अपने ऊपर होने बाले अत्याचार को तुरंत बताये : एसपी | #NayaSaveraNetwork
- मिशनशक्ति के तहत आयोजित कार्यक्रम महिलाओं को दी गई जानकारियां
जफराबाद, जौनपुर। अपने ऊपर या किसी अन्य महिला के ऊपर होने वाले अत्याचार व प्रताड़ना को तत्काल सरकारी नंबरों पर बताएं। मातृ शक्ति के सहयोग के बगैर समाज में कोई सम्पूर्ण विकास नहीं कर सकता। यह बातें बुधवार को क्षेत्र के नाथुपुर गांव के पंचायत भवन पर आयोजित मिशन शक्ति के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा ने कही। उन्होंने मौजूद महिलाओं से कहा कि शासन द्वारा महिलाओं के लिए कई हेल्पलाइन नम्बर जारी किये गए हैं। इन नंबरों पर उनका नाम, पता बिना उनकी इच्छा के सार्वजनिक नहीं होता है। महिलाओं को किसी भी प्रकार की समस्या हो तत्काल शिकायत करें। पुलिस तुरंत कार्रवाई करेगी। कार्यक्रम में सीओ प्रतिमा वर्मा ने महिलाओं को सरकार द्वारा जारी नम्बरों 1090, 1076, 112, 102, 108 सहित अन्य के बारे में विस्तृत ढंग से बताया। उनके मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी दिया। कार्यक्रम में कंपोजिट विद्यालय नाथुपुर की छात्राओं ने महिलाओं के अधिकारों के बारे में अपने विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम मिशन शक्ति के कार्यक्रम में एसपी सिटी अरविंद वर्मा, एसपी ग्रामीण शैलेंद्र सिंह, थाना प्रभारी जयप्रकाश यादव आदि भी मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान श्रीमती सुचिता सिंह तथा संचालन प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अरविंद शुक्ला ने किया। इस मौके चौकी प्रभारी मनोज कुमार राय, विनय कुमार सिंह, रत्नेश सोनकर सहित कई लोग मौजूद रहे।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News