#JaunpurNews : बदलापुर : घर-घर दस्तक अभियान का सीएमओ ने किया निरीक्षण | #NayaSaveraNetwork
- टीकाकरण संबंधित गतिविधियों को शत-प्रतिशत पूर्ण करने का निर्देश
बिपुल सिंह
बदलापुर, जौनपुर। इस मौसम में वेक्टरजनित बीमारियों का खतरा बना रहता है, कुछ दिनों से वायरल फीवर के मरीजों की संख्या बढ़ी है। इससे बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए, संक्रामक रोगों की रोकथाम एवं बचाव के लिए संचारी रोग नियंत्रण के अन्तर्गत घर-घर दस्तक अभियान के तहत लोगों को जागरूक किया गया। वहीं बुधवार को बदलापुर क्षेत्र के मरगूपुर प्राथमिक विद्यालय में पहुंची सीएमओ डॉ. लक्ष्मी सिंह द्वारा टीकाकरण सत्र का गहन निरीक्षण किया। एएनम सीता देवी को आदेशित किया कि टीकाकरण सम्बंधित गतिविधियों को सत् प्रतिशत पूर्ण किया जाय किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि संचारी रोग नियंत्रण के अन्तर्गत घर-घर दस्तक अभियान के दौरान पर्यावरणीय व व्यक्तिगत स्वच्छता पर भी लोगों को जागरूक किया जाय। इस मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अधीक्षक डॉ. संजय दुबे, स्वास्थ्य शिक्षाधिकारी राकेश कुमार, बीसी पीएम मयंक, आशा संगनी अर्चना त्रिगुनायक, आशा मीरा पाल आदि रही।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News