#JaunpurNews : मीरगंज : नेपाल के पहलवान ने दिल्ली को दी पटखनी | #NayaSaveraNetwork
मीरगंज, जौनपुर। क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में पुरानी परंपरा को कायम रखते हुए पुराने शिव मंदिर पर विशाल कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया जिसमें हरियाणा, बनारस, बलिया, मिर्जापुर, मेरठ, पंजाब, दिल्ली, गोरखपुर, नेपाल आदि स्थानों से आकर पहलवानों ने जोर आजमाइश किया। बुधवार के दिन दोपहर 12 बजे प्राचीन शिव मंदिर पर दंगल का आयोजन किया गया जिसमें कुल 23 जोड़ी पहलवानों की कुश्ती हुई। शुरूआती कुश्ती में नेपाल के थापा पहलवान ने दिल्ली के पहलवान लाडो पहलवान को आसमान दिखा दिया। पारस पहलवान मिर्जापुर ने बनारस के पहलवान साजित पहलवान को पटखनी दिया। अंतिम में नोएडा से आई महिला पहलवान शिवानी ने झांसी के रोशनी पहलवान को पटखनी देकर विजय हासिल कर लिया। इसके पूर्व कार्यक्रम के आयोजक संत रामआसरे गिरी ने फीता काटकर दंगल का उद्घाटन किया। दंगल कार्यक्रम में चंद्रशेखर गिरी, चंद्रभान गिरी, गोपीनाथ, दान बहादुर सिंह, वीरेंद्र प्रताप सहित हजारों की संख्या में ग्रामीणों सहित आस-पास के लोग मौजूद रहे।