#JaunpurNews : बीडीसी के बेटे की हत्या | #NayaSaveraNetwork
- फास्टफूड के दुकान पर विवाद बना विवेक की हत्या का कारण
- मारपीट के बाद किया गया था अपहरण, 36 घंटे बाद मिली लाश
नया सवेरा नेटवर्क
बरसठी, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के जमुनीपुर (मंगरमु) गांव के एक युवक को चार माह पूर्व हुए आपसी विवाद के चलते बदमाशों ने अपहरण कर मौत के घाट उतार दिया। जानकारी के अनुसार विवेक यादव 27 वर्ष पुत्र शंकर यादव को बीते रविवार की जमुनीपुर गांव के गेट के पास मनबढ़ों ने मारपीट कर अपने साथ उठा ले गए, दो दिन बाद विवेक की लाश सुरियांवा थाना क्षेत्र के बीरमपुर ठकुराइन तारा के पास झाड़ियों में पाया गया। सूचना पर सुरियावां पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया।
घटना के बाबत बताया जा रहा है कि गहिली कठरवा गांव के राजू यादव (बल्ली) की फास्ट फूड दुकान निगोह बाजार में स्थित है। 3 माह पहले मामूली बात को लेकर कुछ विवाद हुआ था जो की रविवार देर शाम लगभग विवेक और उसका दोस्त जमुनीपुर गेट के बगल खड़े होकर सिगरेट लेने के लिए रुके उस समय उस गुमटी में सिगरेट न होने के कारण मोहन बगल की दुकान से लाने चला गया तभी बल्ली वहां विवेक के पास आ गया और अपने उधार का पैसा मांगने लगा तो विवेक ने कहा कि मैंने खाने के लिए आर्डर नहीं दिया था जिस बात को लेकर दोनों में गाली-गलौज शुरू हो गया तभी राजू उर्फ बल्ली ने अपने गांव के लड़कों को फोन कर मौके पर बुला लिया और विवेक को वो मारने पीटने लगे और उसे अपनी मोटरसाइकल पर बैठा लिया।
मोहन ने विवेक को बचाने के लिए गाड़ी की चाभी निकाली तो उसे भी बदमाशों ने मारा पीटा मोहन जान बचाकर बगल के हरिजन बस्ती में भाग निकला हो-हल्ला होते ही वहां की महिलाएं निकली तब तक वो लोग विवेक को लेकर जा चुके थे। पिता की तहरीर पर पुलिस ने दो दिन पूर्व मारपीट व जान से मारने की नियत से उठा ले जाने की धारा में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों और मृतक की तलाश में जुट गई लेकिन घटना के तीसरे दिन विवेक का शव सुरियांवा थाना क्षेत्र के बीरमपुर में पाया गया वहां की पुलिस शव कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।
इधर घटना को लेकर क्षेत्र में सनसनी फैल गई। परिजनों शव लेने भदोही जिले के सुरियावां थाना पहुंचे है। मृतक विवेक 3 भाइयों में दूसरे नंबर पर था। मां निर्मला देवी क्षेत्र पंचायत सदस्य भी है। विवेक का विवाह 3 वर्ष पूर्व हुआ था। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष कश्यप कुमार सिंह ने इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया है और मामले की जांच की जा रही है। पुलिस अब आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News