#JaunpurNews : आपसी समन्वय के साथ मनाएं त्यौहार : डीएम | #NayaSaveraNetwork


  • सभी धार्मिक स्थलों पर हो समुचित सफाई
  • जिलाधिकारी ने अफसरों को दिए निर्देश

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता और एसपी डॉ. अजय पाल शर्मा की उपस्थिति में जिला शांति समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। जिलाधिकारी ने कहा  कि सभी लोग आपसी समन्वय और सौहार्द के साथ त्यौहार को मनाएं। सभी के सहयोग से आगामी त्यौहारों को सकुशल व शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराया जाएगा। इस दौरान जिलाधिकारी ने शांति समिति के सदस्यों की समस्याओं को सुनते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया कि जितने भी धार्मिक स्थल है, वहां समुचित प्रकाश, पेयजल और साफ सफाई की उचित व्यवस्था रहे।


 उन्होंने जमदग्निपुरम आश्रम में खराब लाइट सहित अन्य धार्मिक स्थलों पर विद्युत, सीवर आदि से संबंधित समस्याओं के संदर्भ में जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारियों को इस पर तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
डीएम ने निर्देश दिया कि पंडालों में सीसीटीवी हमेशा सक्रिय रहें और डीजे निर्धारित डेजीबल से अधिक पर न बजाये जाए, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस विभाग की तरफ से सभी प्रकार की महत्वपूर्ण तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है। पर्याप्त संख्या में पुरुष और महिला सिपाही तैनात किये गये हैं, सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। 



उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर भ्रामक खबर फैलाने वालों की सूचना अवश्य दें, जिससे उस पर कठोर कार्रवाई की जा सकें। किसी भी धार्मिक महत्व के स्थान पर भड़काऊ पोस्टर चस्पा नहीं होने चाहिए। इसके लिए डिजिटल वालंटियर की टीम बनाई गई है, जिसके सदस्य भ्रामक खबरों पर निगरानी रखने के साथ ही संदिग्ध लोग, स्थल आदि के मामले से पुलिस विभाग को अवगत कराएगी। पुलिस अधीक्षक ने सभी को आश्वस्त कराया कि शांति व्यवस्था बनायी रखी जाएगी। कानून व्यवस्था का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामअक्षयवर चौहान, नगर मजिस्ट्रेट इन्द्रनन्दन सिंह सहित शांति समिति के सदस्यगण उपस्थित रहे।

*गहना कोठी के अधिष्ठाता और समाजसेवी विनीत सेठ की तरफ से देशवासियों को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*GRAND OPENING OF RAJDARBAR A FAMILY RESTAURANT in RajMahal Jaunpur | Contact us - 7310100951, 7310100952, 7310100953 | #NayaSaveraNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें