#JaunpurNews : सुबह 8 बजे से लेकर 2 बजे दोपहर तक गुल रहेगी बत्ती | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मड़ियाहूं, जौनपुर। बुधवार को सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक 132 केवी विद्युत उपकेन्द्र मड़ियाहूं से पोषित होने वाले 33 केवी मड़ियाहूं, 33 केवी ऊतराई, 33 केवी बरसठी, 33 केवी बराई, 33 केवी नेवढ़िया एवं 33 केवी मड़ियाहूं तहसील पोषक का विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। 132 केवी विद्युत उपकेंद्र मड़ियाहूं पर 63 एमवीए परिवर्तक के स्थापना का कार्य प्रगति पर है। उक्त कार्य को पूर्ण करने के कम में 132 केवी विभव पर जैक बस, 33 केवी मेन बस एवं जम्पर जोकने के लिए 9 अक्टूबर को सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक पारेषण उपकेन्द्र से पोषित होने वाले 33 केवी मड़ियाहूं, 33 केवी ऊतराई, 33 केवी बरसठी, 33 केवी बराई, 33 केवी नेवड़िया एवं 33 केवी मड़ियाहूं तहसील पोषक का विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगा।